AsianGames 2018: भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने अपनी हार पर किया बड़ा खुलासा
पहलवान सुशील कुमार ने आगे कहा कि मैं अब अपने अगले लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं अपने शरीर पर काम करना भी जारी रखूंगा। जिससे मेरे शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहे।

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेल मेरी लाइफ का अहम हिस्सा है। जिसमें हार जीत लगी रहती है। लेकिन इस हार से मुझे निराशा मिली है।
पहलवान सुशील कुमार ने आगे कहा कि मैं अब अपने अगले लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं अपने शरीर पर काम करना भी जारी रखूंगा। जिससे मेरे शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहे। साथ ही खेल के दौरान की गई गलती पर भी बोले कि खेल में मुझे 3 मिनट के बाद हमला नहीं करना चाहिए था। काउंटर पर बस फंस जाना चाहिए था।
It's all part of the game, I am focusing on my next target now and I will keep working on my body, I should not have attacked after 3 minutes, should have just stuck to counter: Wrestler Sushil Kumar after losing in qualification round at #AsianGames2018 pic.twitter.com/POK6KAIcR8
— ANI (@ANI) August 19, 2018
बता दें कि भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार पुरुषों की 74 किलोग्राम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में हार गए हैं। इस कड़े मुकाबले में बहरीन के एडम ने सुशील कुमार को 5-3 से मात दे दी है।
ये भी पढ़ेंः एशियन गेम्सः बजरंग ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल, बोले- मैने अपना बेस्ट दिया
ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके सुशील कुमार ने बहरीन के खिलाड़ी पर बढ़त बना कर पहला राउंड जीत लिया था इसके बाद में बेतिरोव ने दूसरे राउंड में बाजी पलटते हुए सुशील को हरा दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App