Asian Games 2018: दुती चंद 200 मीटर महिला रेस के फाइनल में, हिमा दास डिसक्वालीफाई
दुती चंद ने मंगलवार को यहां महिलाओं की 200 मीटर के फाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में दूसरे पदक की तरफ कदम बढ़ाए लेकिन हिमा दास को गलत शुरुआत के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

दुती चंद ने मंगलवार को यहां महिलाओं की 200 मीटर के फाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में दूसरे पदक की तरफ कदम बढ़ाए लेकिन हिमा दास को गलत शुरुआत के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर के सेमीफाइनल में 23.00 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाई। यह उनके क्वालीफिकेशन राउंड के समय से बेहतर प्रदर्शन है।
#AsianGames2018 : Indian sprinter Hima Das has been disqualified from 200m semi-final due to a false start. Dutee Chand qualifies for the finals. pic.twitter.com/PirA0CTh40
— ANI (@ANI) August 28, 2018
दुती शुरू में तीसरे स्थान पर थी लेकिन अंतिम 50 मीटर में उन्होंने एडिडियोंग ओडियोंग (23.01) और लिंगवेई कोंग (23.32) को पीछे छोड़ा।
महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रजत पदक विजेता हिमा सेमीफाइनल की हीट नंबर दो में दौड़ के लिए तैयार थी लेकिन गलत शुरुआत के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App