एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट में रचा अनोखा इतिहास, बोर्डर के रिकार्ड की बराबरी की
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने गुरुवार को लगातार 153वां टेस्ट मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने गुरुवार को यहां लगातार 153वां टेस्ट मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की। पाकिस्तान के खिलाफ लार्ड्स में गुरुवार को से शुरू हुआ पहला टेस्ट मैच कुक का इस प्रारूप में लगातार 153वां मैच है।
कुक का वैसे यह 155वां टेस्ट मैच है। उन्होंने 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उस मैच में शतक भी जड़ा था लेकिन बीमार होने के बाद वह श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।
Alastair Cook today equals Allan Border's record for the most consecutive Tests played - a stunning 153! 🙌#ENGvPAK #howzstat pic.twitter.com/31KlBPfa20
— ICC (@ICC) May 24, 2018
कुक ने हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से प्रत्येक टेस्ट मैच खेला। उनके नाम पर 12 हजार से अधिक टेस्ट रन दर्ज है। बोर्डर ने जब अपना 153वां टेस्ट मैच खेला था तब वह 38 साल के थे जबकि कुक अभी 33 साल के हैं।
बोर्डर ने इसे कुक की उल्लेखनीय उपलब्धि करार दिया। उन्होंने ‘डेली मिरर' समाचार पत्र से कहा, मुझे विश्वास नहीं था कि कोई लगातार टेस्ट मैचों में खेलने के मेरे रिकार्ड के करीब पहुंच पाएगा लेकिन यह शानदार है।
मैं पिछले कई वर्षों से उसका प्रशंसक रहा हूं। जहां तक लगातार टेस्ट मैच खेलने के रिकार्ड का सवाल है तो कुक और बोर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (107), भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (106) और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (101) का नंबर आता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App