CWG 2030: भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है।
CWG 2030: भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली। इन खेलों का आयोजन अहमदाबाद में होगा। बुधवार को ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग में अहमदाबाद के नाम पर मुहर लगी। ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली के दौरान 74 कॉमनवेल्थ सदस्य देशों और क्षेत्रों के डेलीगेट्स ने भारत की बिड को मंज़ूरी दी। भारत को 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करने के बाद पहली बार कोई बड़ा ग्लोबल स्पोर्टिंग इवेंट मिला है।
दिल्ली के बाहर पहली बार मल्टी स्पोर्टिंग इवेंट होगा। इससे पहले, 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स, 1951 और 1982 में एशियन गेम्स भारत में हुए हैं लेकिन तीनों बार इन खेलों का आयोजन दिल्ली में हुआ था।
भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 26, 2025
Great news for India! Ahmedabad has been officially declared as the host city for the 2030 Centenary Commonwealth Games!!#CommonwealthGames #CWG #Ahmedabad #TheStatesman#CommonwealthGames2030 pic.twitter.com/tGJhspwQNI
2030 गेम्स के लिए भारत के विज़न ने अहमदाबाद, या अमदावाद को एक मॉडर्न और कल्चरल रूप से रिच शहर के तौर पर दिखाया, जो एक यादगार शताब्दी एडिशन होस्ट कर सके। यह प्रपोज़ल ग्लासगो 2026 द्वारा रखी जाने वाली नींव पर बना और इसमें भारत के युवाओं, एम्बिशन और मज़बूत स्पोर्टिंग कल्चर को दिखाया गया है।
अनाउंसमेंट के तुरंत बाद, जनरल असेंबली हॉल बीस गरबा डांसर्स और तीस भारतीय ढोल बजाने वालों के कल्चरल परफॉर्मेंस से जगमगा उठा। ग्लासगो के भारतीय समुदाय के सदस्यों और पूरे कॉमनवेल्थ के अन्य लोगों द्वारा किए गए इस रूटीन ने गुजरात की विरासत का जश्न मनाया और एक झलक दिखाई कि एथलीट और फैंस 2030 में क्या उम्मीद कर सकते हैं।
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के प्रेसिडेंट डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने कहा कि अहमदाबाद का कन्फर्मेशन गेम्स के लिए एक उम्मीद भरे नए चैप्टर की शुरुआत। यह कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के लिए एक नए सुनहरे दौर की शुरुआत है। गेम्स रीसेट के बाद हम कॉमनवेल्थ की 74 टीमों का स्वागत करने के लिए शानदार शेप में ग्लासगो 2026 जाएंगे, और फिर कॉमनवेल्थ गेम्स के स्पेशल सेंटेनरी एडिशन के लिए अहमदाबाद 2030 पर अपनी नज़रें टिकाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, 'भारत स्केल, यूथ, एम्बिशन, रिच कल्चर, ज़बरदस्त स्पोर्टिंग पैशन और रेलिवेंस लेकर आया है, और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही कि 2034 गेम्स और उसके बाद के गेम्स को होस्ट करने के लिए कई देशों की ज़बरदस्त दिलचस्पी है। हम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी अगली सेंचुरी अच्छी हेल्थ के साथ शुरू कर रहे हैं।'
ओलिंपिक 2036 की दावेदारी मजबूत होगी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने से ओलिंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी मजबूत होगी। भारत 2036 ओलिंपिक की मेजबानी की कोशिशों में जुटा है। एक साल पहले नवंबर में भारत ने ओलिंपिक 2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश की थी।
