पूनम यादव के खिलाफ वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्रवाई, कारण बताओ नोटिस जारी
हाल ही में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर चर्चा में आने वाली महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव को वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सस्पेंड कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 May 2018 8:28 PM GMT
हाल ही में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर चर्चा में आने वाली महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव को वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- उम्र और स्थिति के बावजूद बार के सदस्यों का सम्मान करना जजों के कर्तव्य- CJI दीपक मिश्रा
पूनम यादव पर यह कार्रवाई अनुशासन हीनता के आरोप में की गई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अगर पूनम ने वक्त रहते संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो फिर उनकी एशियन गेम्म में भागीदारी भी मुश्किल में पड़ सकती है।
दरअसल 69 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर पूनम वेटलिफ्टिंग दल के साथ 12 अप्रैल को वापस लौटी थीं। सभी वेटलिफ्टर्स को दिल्ली से सीधे पटियाला में वेटलिफ्टिंग के कैंप में रिपोर्ट करने को कहा गया था।
पूनम की ही तरह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली संजीता चानू और मीराबाई चानू जेसी लिफ्टर्स समेत पूरी टीम पटियाला चली गईं लेकिन पूनम एयरपोर्ट से सीधे अपने घर यानी यूपी के बनारस शहर में चली गईं।
कैंप में ही रहने का था निर्देश
वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के मुताबिक इसी साल होने वाले एशियन गेम्स की तैयारियों के मद्देनजर सभी लिफ्टर्स को सम्मान समारोहों के अलावा कहीं और जाने की बजाय सीधे कैंप में ही रहने के निर्देश दिए दे थे लेकिन पूनम ने उनका उल्लंघन कर दिया।
पूनम ने करीब 10 दिन बाद कैंप में रिपोर्ट किया जहां उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। पूनम ने इस नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब तो नहीं दिया और 25 अप्रैल को रेल मंत्रालय के सम्मान समारोह के बाद भी वह अपनी टीम के साथ वापस कैंप नहीं लौटीं।
ये भी पढ़ें- कोलकाता: दूषित मांस की आपूर्ति के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई जबरदस्त झड़प
वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सैक्रेटरी जनरल सहदेव यादव ने फर्स्टपोस्ट हिंदी को बताया है कि ‘पूनम के इस अनुशासनहीना का असर पूरे कैंप पर पड़ रहा था। इससे बाकी लिफ्टर्स के भीतर असंतोष की भावना पनप रही थी लिहाजा पूनम को अब अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story