संन्यास लेने के बाद एबी डीविलियर्स का बड़ा खुलासा, अगले साल IPL खेलने पर खोल दिया राज, जानें क्या कहा
मौजूदा क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इसी साल मई में सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।

मौजूदा क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इसी साल मई में सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
साथ ही अगले साल आईपीएल में खेलने को लेकर भी काफी बातें की जा रही थी कि वह खेलेंगे या नहीं। हालांकि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वह अपनी घरेलू टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। लेकिन आईपीएल में खेलने को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आईपीएल में खेलने को लेकर डिविलियर्स ने खुलासा किया है। डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए खेलते रहेंगे।
डिविलियर्स ने आगे कहा- वह अगले कुछ सालों तक टी20 खेलते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर युवाओं की भी मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मैं आईपीएल कुछ सालों तक खेलता रहूंगा और टाइटंस के लिए भी खेलूंगा, लेकिन फिलहाल कुछ प्लान्स तय नहीं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App