20 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना होगा असंभव
समकालीन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा- मैं तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

समकालीन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यह कहकर अलविदा कह दिया कि अब वह थक चुके हैं। अपने विशिष्ट और करारे शॉट तथा चपल क्षेत्ररक्षण के कारण दर्शकों के पसंदीदा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 34 वर्षीय डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 420 मैच खेले तथा 47 शतकों की मदद से 20,000 से अधिक रन बनाये।
उन्होंने कहा कि अब उनका शरीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कड़ी परीक्षा से गुजरने की स्थिति में नहीं है। डिविलियर्स ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा- मैं तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अब समय है कि कोई अन्य जिम्मेदारी संभाले। मेरा अपना समय था और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं।
उन्होंने कहा- यह मुश्किल फैसला है। मैंने इस पर बहुत सोच विचार किया और मैं अच्छी क्रिकेट खेलते हुए संन्यास लेना चाहता हूं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब अलविदा कहने का समय है। डिविलियर्स का यह फैसला खेलों में वर्षों से चली आ रही इस उक्ति की याद दिलाती है कि तब संन्यास लो जब लोग कहें ‘ क्यों ' बजाय इसके कि लोग कहें ‘ क्यों नहीं।
डिविलियर्स ने कहा
दुनिया भर की लीग में अब भी उनकी मांग रहेगी और वह छोटे प्रारूपों में खेल सकते थे लेकिन यह स्टार बल्लेबाज अपनी मर्जी से प्रारूप का चयन करने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा-मेरे लिये यह सही नहीं होगा कि मैं अपनी मर्जी से यह तय करूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कहां और कौन से प्रारूप में खेलना है। मेरे हिसाब से या तो आपको हर मैच में खेलना होगा या फिर एक में भी नहीं।
डिविलियर्स ने कहा- मैं अपने प्रशिक्षकों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्टाफ का इन वर्षों में सहयोग के लिये आभारी रहूंगा। सबसे खास आभार मेरे साथियों का जिनके सहयोग के बिना मैं आज जैसा भी खिलाड़ी हूं उसका आधा भी नहीं होता। उन्होंने कहा-यह किसी अन्य जगह से अधिक कमाई करने से नहीं जुड़ा है। असल में यह ऊर्जा खत्म होने और इस अहसास से जुड़ा है कि अभी आगे बढ़ने का सही समय है।
हर चीज का एक दिन अंत होता है। दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों , आपके स्नेह और उदारता तथा आज की आपकी समझ के लिये आभार। 'असल में डिविलियर्स ने कहा कि उनका विदेशों में खेलने की योजना नहीं है जिसका मतलब है कि वह आईपीएल के अगले सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
उन्होंने कहा- मेरी विदेशों में खेलने की कोई योजना नहीं है और उम्मीद है कि मैं घरेलू क्रिकेट में टाइटन्स के लिये उपलब्ध रहूंगा। मैं फाफ डुप्लेसिस और दक्षिण अफ्रीकी टीम का आगे भी सबसे बड़ा समर्थक बना रहूंगा। ' क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा - एबी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने अपनी विशिष्ट प्रतिभा से दुनिया भर के दर्शकों को रोमांचित किया। यह अधिक महत्वपूर्ण है कि वह अंतरराष्ट्रीय या घरेलू स्तर पर खेलते हुए अपनी टीम के साथियों के लिये प्रेरणा बने रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी बहुत कमी खलेगी।
डिविलियर्स का क्रिकेट करियर
डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन, 228 वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.12 की औसत से 1672 रन बनाये। उनके नाम पर टेस्ट में 22 और वनडे में 25 शतक दर्ज हैं।
उनके नाम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद), सबसे तेज शतक (31 गेंद) और सबसे तेज 150 रन (64 गेंद) दर्ज है। उन्हें तीन बाद 2010, 2014 और 2015 में आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया।
डिविलियर्स विश्व कप 2011 के बाद ग्रीम स्मिथ की जगह वनडे टीम के कप्तान बने थे। इसके बाद उन्होंने हाशिम अमला से टेस्ट कप्तानी संभाली थी। उन्होंने हालांकि कोहनी की चोट के कारण 2016 में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App