#IREvIND: भारत-आयरलैंड दूसरे T20 में बनेंगें कुछ यादगार रिकॉर्ड्स, आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर
पहले टी20 इंटरनेशनल में 76 रन की जीत के बाद भारतीय टीम मालाहाइड में शुक्रवार को फिर से दूसरे टी20 में आयरलैंड के सामने होगी। दूसरे और निर्णायक टी20 मैच में कुछ यादगार रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर।

पहले टी20 इंटरनेशनल में 76 रन की जीत के बाद भारतीय टीम मालाहाइड में शुक्रवार को फिर से दूसरे टी20 में आयरलैंड के सामने होगी। पिछले मैच में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने मिलकर दस ओवर में 160 रन जोड़े और फिर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने मिलकर 59 रन देकर 7 विकेट लिए।
पीटर चेस की गेंदबाजी और जेम्स शैनन के कुछ अच्छे स्ट्रोक को छोड़कर आयरलैंड मैच में कभी नहीं थे। दूसरे और निर्णायक टी20 मैच में कुछ यादगार रिकॉर्ड बन सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर।
इसे भी पढ़े: इस भारतीय क्रिकेटर ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत, जानें किस पार्टी से जुड़े
भारत-आयरलैंड दूसरे T20 में बनेंगें कुछ यादगार रिकॉर्ड्स
1 6 टीमों ने भारत की तुलना में अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिन्होंने बुधवार को अपना 100वां मैच खेला था, शुक्रवार को मैदान पर उतरते ही भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ इस सूची में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर होंगे। भारत केवल पाकिस्तान (128), न्यूजीलैंड (111), श्रीलंका (108), और दक्षिण अफ्रीका (103) मैच पीछे हैं।
2 17 और 51 रन क्रमश: विराट कोहली (1,983) और रोहित शर्मा (1,949) को 2,000 रनों तक पहुंचने की जरूरत है। मार्टिन गुप्टिल (2,271) और ब्रेंडन मैकुलम (2,140) के बाद वह पहले गैर-कीवी और साथ ही तीसरे खिलाड़ी होंगे। कोहली वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं और रोहित 5वें स्थान पर हैं, गुप्टिल, मैकुलम के बाद शोएब मलिक (1989) तीसरे नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़े: #IREvIND: आयरलैंड से सीरीज जीतकर इंग्लैंड को चेतावनी देने उतरेगी टीम इंडिया, दूसरे टी20 में होंगे बड़े बदलाव
3 एमएस धोनी (1,455) को 1,500 रन तक पहुंचने के लिए 45 रनों की जरूरत है। यदि वह वहां पहुंचता है तो वह चौथा भारतीय (कोहली, रोहित और सुरेश रैना के बाद) और विश्व का 18वां बल्लेबाज होगा।
4 शिखर धवन (958) 42 रन बनाते ही 1000 रन तक पहुंच जाएंगे। धवन ऐसा करने वाले 6ठे भारतीय और विश्व के 48वें बल्लेबाज होंगे।
5 भारतीय टीम में एकमात्र 1 अनकैप्ड खिलाड़ी सिद्धार्थ कौल 74 भारतीय टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App