Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#IREvIND: भारत की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 143 रन से रौंदा, राहुल-रैना का अर्धशतक, चहल-कुलदीप ने झटके तीन-तीन विकेट

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 70 और सुरेश रैना के 69 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को 143 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।

#IREvIND: भारत की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 143 रन से रौंदा, राहुल-रैना का अर्धशतक, चहल-कुलदीप ने झटके तीन-तीन विकेट
X

मालाहाइड। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 70 और सुरेश रैना के 69 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां 143 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरीज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के बूते आयरलैंड की पारी को 12.3 ओवर में 70 रन पर समेट दिया।

इसे भी पढ़े: 'मैंने भगवान को देखा है, वह नंबर 4 पर भारत के लिए खेलता है', सचिन तेंदुलकर की तारीफ में पढ़े गए कुछ यादगार कसीदे

टी20 प्रारूप में इतने अधिक रनों के अंतर से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका को कटक में 93 रन से करारी शिकस्त दी थी। साथ ही खेल के सबसे छोटे प्रारुप में अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात दी थी। मैन ऑफ द मैच राहुल और रैना के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पंड्या ने नौ गेंद पर चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 31 रन बनाए।

इसे भी पढ़े: #IREvIND: वीरेंद्र सहवाग जमकर बरसे, कहा- इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर करो और लोकेश राहुल को टीम में मौका दो

भारत-आयरलैंड दूसरा टी-20 स्कोर कार्ड

भारत:

राहुल का एवं बो ओ ब्रायन 70 36 3 6

कोहली का डाकरेल बो चेज 09 08 1 0

रैना का डाकरेल बो ओ ब्रायन 69 45 5 3

रोहित का स्टरलिंग बो ओ ब्रायन 00 02 0 0

मनीष पांडे नाबाद 21 20 1 0

हार्दिक पंड्या नाबाद 32 09 1 4

अतिरिक्त : 12, कुल : 20 ओवर में 213/4 रन

गेंदबाजी : सिमी सिंह 2-0-32-0, रैनकिन 3-0-33-0, चेज 4-0-42-1, थाम्पसन 1-0-17-0, डाकरेल 4-0-30-0, स्टरलिंग 2-0-19-0, ओ ब्रायन 4-0-40-3.

आयरलैंड:

स्टरलिंग का रैना बो यादव 00 02 0 0

शेनन का राहुल बो कौल 02 07 0 0

पोटरफिल्ड बो यादव 14 11 1 1

एंडी बालबिर्नी बो चहल 09 07 1 0

गैरी विल्सन बो कुलदीप 15 18 2 0

ओ ब्रायन का कुलदीप बो पंड्या 00 02 0 0

सिमी सिंह पगबाधा बो चहल 00 02 0 0

स्टुअर्ट थाम्पसन बो चहल 13 09 2 0

जार्ज का उमेश बो कुलदीप 04 08 0 0

बायड स्टं कार्तिक बो कुलदीप 10 08 0 1

पीटर चेज नाबाद 00 01 0 0

अतिरिक्त : 03, कुल: 12.3 ओवर में 70/10 रन

गेंदबाजी : यादव 2-0-19-2, कौल 2-0-4-1, पंड्या 2-0-10-1, चहल 4-0-21-3, कुलदीप 2.3-0-16-3.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story