तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा का देसी अवतार लुक हुआ वायरल, देखें तस्वीरें
मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 71 गेंदों में 71 रन बनाए हालांकि फिर भी वह हार नहीं टाल सके। हालांकि उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लीड्स में अपने देसी अवतार के साथ सभी का दिल चुरा लिया।

मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 71 गेंदों में 71 रन बनाए हालांकि फिर भी वह हार नहीं टाल सके। विराट के इस शानदार पारी के बाद भी उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लीड्स में अपने देसी अवतार के साथ सभी का दिल चुरा लिया।
वह एक सफेद सलवार सूट पहने हुए लीड्स में मैच देखते नजर आई। अनुष्का इन दिनों भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड की यात्रा कर रही है। मैच से समय मिलते ही अनुष्का शर्मा अपने पति कोहली के साथ लीड्स में खरीदारी का आनंद लिया।
इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी स्मृति मंधाना के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, देखें Bold तस्वीरें
A post shared by VIRAT AND ANUSHKA KOHLI💞 (@_virushka.forever_) on
Dressed to slay kinda day ;) Shop for it at @shoppers_stop & @myntra | myntra.com/nush | @nushbrand
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
उनके द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें जल्दी ही इंटरनेट पर वायरल हो गई। यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का को क्रिकेट मैदानों पर देखा गया है, वह 2014 के बाद से विराट के मैचों में लगभग नियमित आ रही है।
विराट कोहली के लिए उनकी वाइफ अनुष्का का आना शुभ रहा है। कोहली ने आखिरी 12 वनडे पारियों में 121, 29, 113, 112, 46*, 160*, 75, 36, 129*, 75, 45, और 75 के स्कोर बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App