Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#ENGvIND: पांच विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इशांत शर्मा के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन सिर्फ 180 रनों पर ही ढेर हो गई। पांच विकेट लेने के साथ ही इशांत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

#ENGvIND: पांच विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
X

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य मिला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिया है। जीत के लिए अभी उसे 84 रन और बनाने हैं।

इशांत शर्मा के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन सिर्फ 180 रनों पर ही ढेर हो गई। पांच विकेट लेने के साथ ही इशांत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।मैच के दौरान इशांत ने 5 गेंद के भीतर ही 3 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटा दिया, इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट झटके लिए।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: टीम इंडिया जीत से 84 रन दूर, एक बार फिर 'वन मैन आर्मी' बने विराट कोहली

31वें ओवर में इशांत ने दूसरी गेंद पर बेयरस्टो, चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को आउट किया। फिर इसके बाद लंच हुआ और लंच के बाद अपने ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत ने बटलर का आउट कर दिया।

बता दें कि एजबस्टन के इस मैदान में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले इशांत तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इससे पहले कपिल देव (1979 में 5/146) और चेतन शर्मा (1986 में 6/58) यह कारनामा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, मैच में 8 बल्लेबाजों को 0 पर भेजा था पवेलियन

इसके साथ ही इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें भारतीय गेंदबाज बन गए, अब तक इशांत टेस्ट क्रिकेट में 244 विकेट ले चुके हैं।

ये हैं भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी मैच विकेट पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट मैच में 5 विकेट मैच में 10 विकेट

अनिल कुंबले 132 619 10/74 14/149 35 8

कपिल देव 131 434 9/83 11/146 23 2

हरभजन सिंह 103 417 8/84 15/217 25 5

रविचंद्रन अश्विन 59* 323 7/59 13/140 26 7

जहीर खान 92 311 7/87 10/149 11 1

बिशन सिंह बेदी 67 266 7/98 10/194 14 1

इशांत शर्मा 83* 244 7/74 10/108 08 1

बीएस चंद्रशेखर 58 242 8/79 12/104 16 2

जवागल श्रीनाथ 67 236 8/86 13/132 10 1

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story