Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

#ENGvIND: इशांत के शानदार प्रदर्शन का खुला राज, कहा- जो भी होता है अच्छे के लिए होता है

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया।

#ENGvIND: इशांत के शानदार प्रदर्शन का खुला राज, कहा- जो भी होता है अच्छे के लिए होता है
X

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट मैच में आठ विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन करने का श्रेय ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में खेलने को दिया। इशांत ने साल के शुरू में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स के लिये चार मैच खेले थे।

उन्होंने 15 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक जमाकर शानदार प्रदर्शन किया। इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी मदद मिली। मैं आईपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था लेकिन मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिये होता है।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: पहले टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक हुए ट्रोल, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

मैं ससेक्स के लिये खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था। उन्होंने कहा- अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने ससेक्स के लिये चार मैच खेले और कुछ वनडे मैच भी। लेकिन मैंने इसमें करीब 250 ओवर गेंदबाजी की।

इशांत ने कहा- अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाना शानदार है। गेंदबाजी की रणनीति के बारे में पूछने पर इशांत ने कहा- पहली पारी में हम बायें हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखना चाहते थे।

मैंने ओवर स्टंप से शुरूआत की। जब मैंने गेंदबाजी कोच की सलाह पर गेंद को स्विंग करना शुरू किया तो बायें हाथ के बल्लेबाजों के लिये यह काफी मुश्किल हो गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story