पहले कुमार विश्वास और फिर कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, जानें क्या है मामला
पहले कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) से पूछताछ की और फिर उसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) के घर पहुंची।

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पहले कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) से पूछताछ की और फिर उसके बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) के घर पहुंची। पुलिस के घर पहुंचने को लेकर अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पंजाब पुलिस आई है। अलका लांबा ने कुमार विश्वास के ट्वीट को रीट्वीट किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलका लांबा ने रिट्वीट करते हुए कहा कि अब यह समझना होगा कि आप पार्टी को पुलिस की जरूरत क्यों पड़ी। ये पार्टी भी बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रही है, विरोधियों को डराने धमकाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है। केजरीवाल जी आपको थोड़ी शर्म आनी चाहिए। इससे पहले पुलिस कुमार विश्वास के घर भी पहुंची थी
इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा था कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस गेट पर पहुंची। मैं एक बार पार्टी में शामिल हुए भगवंत मान से अपील कर रहा हूं कि दिल्ली में बैठा व्यक्ति आप है। पंजाब के लोगों द्वारा दी गई शक्ति से खेलने के लिए वह एक दिन पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी को याद रखेगा। पुलिस अधीक्षक हरबीर सिंह अटवाल ने कहा कि विश्वास के साथ कांग्रेस नेता अलका लांबा पर मामला दर्ज किया गया था, उन्होंने कहा कि जांच में शामिल होने के लिए उन्हें नोटिस देने के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई थी।
जानें क्या है मामला
आपको मालूम हो कि अभी हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विस्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया था और दावा करते हुए कहा था कि एक बार उन्होंने बातचीत के दौरान कहा था कि, वो या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या फिर एक स्वतंत्र राष्ट्र यानी खालिस्तान के पीएम बनेंगे। यह बयान चुनाव के अंतिम पड़ाव में आया था। यह मामला पंजाब से जुड़ा था। इसलिए कुमार के घर पर पंजाब की पुलिस पहुंची। अभी तक पंजाब पुलिस के द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है।