NEET-PG Exam: परीक्षा से 2 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 2 लाख छात्रों का करियर खतरे में नहीं डालेंगे

MP NEET PG Counselling
X
एमपी नीट पीजी राउंड-1 का सीट आवंटन जारी
NEET-PG Exam: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तारीख से सिर्फ दो दिन पहले इसे स्थगित करने का आदेश नहीं दे सकते हैं। यह परीक्षा पहले 22 जून को आगे बढ़ाई जा चुकी है।

NEET-PG Exam: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसले में दो दिन बाद (रविवार, 11 अगस्त) को होने वाली NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हम 2 लाख उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते हैं। यह पिटीशन कुछ छात्रों की ओर से दायर की गई थी।

याचिका में छात्रों ने क्या मांगें रखीं

  • पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा पहले 23 जून को कराई जानी थी। जो पहले NEET-UG में गड़बड़ियों को लेकर हुए विवाद के बीच एक बार स्थगित हो चुकी है। NEET-PG परीक्षा को दूसरी बार आगे बढ़ाने की मांग करते हुए याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कई उम्मीदवारों को ऐसे शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए, जहां पहुंचना उनके लिए मुश्किल है।
  • उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने उन्हें 31 जुलाई को यह जानकारी दी थी कि उन्हें किस शहर में परीक्षा देनी है। केंद्र की जानकारी उन्हें गुरुवार को दी गई, जबकि परीक्षा रविवार को होनी है। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी और स्कोर नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला अभी तक नहीं बताया है।

2 लाख छात्रों का करियर दांव पर कैसे लगाएं?
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा- परीक्षा को स्थगित करने का आदेश नहीं दिया जा सकता। हम इतनी बड़ी परीक्षा को कैसे स्थगित कर सकते हैं? आजकल लोग बस आकर परीक्षा स्थगित करने की मांग करने लगते हैं। यह एक आदर्श दुनिया नहीं है। हम शैक्षणिक विशेषज्ञ नहीं हैं। जब 2 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं, तो सिर्फ कुछ के कहने पर इसे आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। 2 लाख छात्र और 4 लाख माता-पिता इससे प्रभावित होंगे। हम इन याचिकाकर्ताओं के कारण इतने सारे उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते।

केंद्र ने 22 जून की रात आगे बढ़ाई थी परीक्षा
22 जून की रात केंद्र ने परीक्षा से महज एक दिन पहले घोषणा की थी कि NEET-PG को स्थगित कर दिया जाएगा। यह फैसला NEET-UG पेपर लीक विवाद के बीच लिया गया था। इसी दौरान सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को बदल दिया था। तब सरकार ने कहा था कि NEET-PG प्रक्रियाओं की मजबूती का व्यापक आकलन करने के लिए परीक्षा को स्थगित किया गया है। इस फैसले से घबराए कई उम्मीदवारों को उस समय असुविधा हुई, क्योंकि उन्हें परीक्षा देने के लिए अलग-अलग शहरों में यात्रा करनी पड़ी। कुछ ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ने के कारण फैमिली के साथ सफर करना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story