तान्या सिंह डेथ केस: SRH प्लेयर अभिषेक शर्मा से पूछताछ करेगी सूरत पुलिस, मरने से पहले मॉडल ने क्रिकेटर को भेजी थी तस्वीरें

Model Tanya Singh Death Case
X
मॉडल तान्या सिंह की मौत के मामले में सूरत पुलिस सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पूछताछ करेगी।
Model Tanya Singh Death Case: आईपीएल (IPL) की SRH टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा से सूरत पुलिस मॉडल तान्या सिंह की मौत के मामले में पूछताछ करेगी। पुलिस को पता चला है कि क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की मॉडल से दोस्ती थी। 28 साल की मॉडल का शव बीते सोमवार को सूरत के वेसू इलाके स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला था।

Model Tanya Singh Death Case: इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। सूरत पुलिस क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से मॉडल तान्या सिंह डेथ केस में पूछताछ कर सकती है। पुलिस ने कहा है कि एसआरएच प्लेयर अभिषेक शर्मा की मॉडल तान्या सिंह के साथ दोस्ती थी। 28 साल की मॉडल तान्या सिंह का शव बीते सोमवार को सूरत के वेसू इलाके में अपने फ्लैट के कमरे में फंदे से लटका मिला था। इसके बाद सूरत के वेसू पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

तान्या के कमरे से नहीं मिला था सुसाइड नोट
सूरत पुलिस के मुताबिक, तान्या सिंह के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। इसकी वजह से ही यह संदेह पैदा हुआ कि क्या वाकई मॉडल ने खुदकुशी की है। पुलिस अब मॉडल तान्या सिंह की मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। सूरत के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वीआर मल्होत्रा ने कहा कि हमें अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की मृत मॉडल से दोस्ती थी। जांच के बाद इसके बारे में और जानकारियां सामने आएंगी।

मॉडल ने क्रिकेटर को भेजी थी अपनी तस्वीरें
जांच में जुटे अधिकारी अब मॉडल तान्या सिंह के फोन के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और आईपी डिटेल रिकॉर्ड(IDPR) डेटा जुटाने में जुट गई है। प्राइमरी इनवेस्टिगेशन में यह पता चला है कि मॉडल ने क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को व्हाट्सएप्प चैट के जरिए तस्वीरें भेजी थी। हालांकि, इसका अभिषेक शर्मा ने इसका जवाब नहीं दिया था। एसीपी मल्होत्रा ने कहा कि जांच के बाद हम ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर सकते हैं जिनका नाम इस मामले में सामने आएगा।

कौन हैं क्रिकेटर अभिषेक शर्मा‍?
अभिषेक शर्मा आईपीएल में फिलहाल एसआरएच टीम से जुड़े हैं। अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ की थी। उन पर दिल्ली कैपिटल्स ने 55 लाख रुपए की बोली लगाई थी। साल 2019 में अभिषेक को हैदराबाद टीम ने ले लिया। 2022 में एसआएच टीम ने अभिषेक शर्मा को 6.5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। बता दें कि अभिषेक शर्मा अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story