Mahua Moitra Row: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ नए कानून के तहत केस दर्ज, 'पायजामा' वाली टिप्पणी पर कार्रवाई 

Mahua Moitra controversial statement
X
Mahua Moitra controversial statement
Mahua Moitra Row: एनसीडब्ल्यू प्रेसिडेंट रेखा शर्मा हाथरस सत्संग में भगदड़ में मारी गई महिलाओं के परिजनों और घायलों से मिलने गई थीं। इस पर महुआ मोइत्रा ने "पायजामा" का उल्लेख करते हुए एक विवादित पोस्ट किया। 

Mahua Moitra Row: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ महिला की मर्यादा भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया है कि महुआ मोइत्रा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में "पायजामा" का जिक्र कर विवादित टिप्पणी की थी। इस पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 (महिला की मर्यादा भंग करने के लिए शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत केस दर्ज किया है। जो भारतीय दंड संहिता का स्थान ले चुकी है।

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं। पिछले साल उन्हें 'कैश-फॉर-क्वेरी' विवाद के बाद लोकसभा सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, वे हालिया चुनाव जीतकर दोबारा संसद पहुंची हैं।

महुआ मोइत्रा ने विवादित कमेंट क्यों किया?
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में मारी गई महिलाओं के परिजनों और घायलों से मिलने गई थीं, इस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है। इसके एक वीडियो में किसी शख्स को रेखा शर्मा के लिए छाता पकड़े हुए दिखाया गया और इस पर महुआ मोइत्रा ने "पायजामा" का उल्लेख करते हुए एक पोस्ट किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया। हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट हटा दी थी और पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनी से इस पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी है।

NCW ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को इस टिप्पणी का संज्ञान लिया और महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन टीएमसी सांसद ने चुनौतीपूर्ण रुख अपनाया। NCW के पोस्ट के जबाव में महुआ ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उनसे तत्काल कार्रवाई करने की बात कही, यहां तक कि बताया कि वह पश्चिम बंगाल के नदिया में हैं।

सोशल मीडिया पर महुआ मोइत्रा का जबावी हमला
महुआ ने लिखा- "आओ @DelhiPolice, कृपया इन स्वप्रेरित आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें। मैं नदिया में हूं, अगले 3 दिनों में अगर आपको मेरी त्वरित गिरफ्तारी की जरूरत हो।'' महुआ मोइत्रा ने रेखा शर्मा द्वारा पहले किए गए ट्वीट्स को भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को "डंब" कहा था और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर "सुहाग रात" के संदर्भ में मजाक किया था। महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस से "सीरियल ऑफेंडर" के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

'कैश-फॉर-क्वेरी' के आरोप में सस्पेंड हुई थीं महुआ
बता दें कि टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, जब उन पर 'कैश-फॉर-क्वेरी' के आरोप लगे थे। उन पर कारोबारी दर्शन हिरानंदानी से 2 करोड़ रुपए कैश और "लग्जरी गिफ्ट्स" लेने के आरोप लगे थे, ताकि वह संसद में नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले सवाल पूछ सकें। इस मामले की जांच भी चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story