वर्ल्ड फूड डे: ट्विटर पर पता चला, खाने के बारे में सबसे ज्यादा सोचता कौन है
वर्ल्ड फूड डे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और इसके बाद ही पता चला कि भारत का कौन सा प्रदेश खाने का सबसे ज्यादा शौकीन है।

वर्ल्ड फूड डे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। दुनिया भर से कई लोग इस डे पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे और अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं।
अगर बात की जाए भारत की तो पंजाब के लोगों ने इस डे पर सबसे ज्यादा बातें शेयर की हैं।
वर्ल्ड फूड डे के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खाना वेस्ट न करने की शपथ ली।
On this #WorldFoodDay, let's pledge to stop wastage of food and nurture a culture of sharing it with the needy.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 16, 2017
फूड प्रोसेसिंग की यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल ने भी ट्वीट कर खाना वेस्ट न करने की शपथ ली।
This #WorldFoodDay I pledge that there will be #NoWasteOnMyPlate. Please tweet this to pledge to ensure that no one sleeps hungry.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) October 16, 2017
इसके अलावा वर्ल्ड फूड डे पर एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि अमृतसर के गोल्डेन टेंपल में दुनिया का सबसे बड़ा सूप किचेन है, जो 100-300 हजार लोगों को रोज फ्री में खाना सर्व करते हैं।
The world's largest soup kitchen is in our 'Golden Temple' Amritsar.
— Anit Ghosh (@Indianit07) October 16, 2017
They can serve free food for 100k-300k people every day.#WorldFoodDay pic.twitter.com/nL2OqUsyfB
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर मेसेज दिया कि सबको एक होकर भूखमरी को मिटाना है।
This #WorldFoodDay, let’s unite to erase hunger. Let good #health prevail for all. #SwasthaBharat pic.twitter.com/9Fx7Mzvm3q
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) October 16, 2017
ऑल इंडिया रेडियो ने भी वर्ल्ड फूड डे पर ट्वीट किया।
Today is #WorldFoodDay. This year's theme is "Change the future of migration. Invest in food security and rural development." #WFD17 pic.twitter.com/kKVPppKx9D
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 16, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App