Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Valentine Week List 2019 : 7 फरवरी को रोज डे, देखें वैलेंटाइन डे की पूरी लिस्ट

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरूआत 7 फरवरी (7February) के रोज डे (Rose Day) से होती है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका (Lovers), गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) और कपल्स एक-दूसरे को फूल देकर अपने प्यार (Love) का इजहार करते हैं। रोज डे (Rose Day) ही नहीं, बल्कि वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर दिन लोग नए और अलग तरीके से अपने पार्टनर (Partners) पर प्यार (Love) जताते हैं।

Valentine Week List 2019 : 7 फरवरी को रोज डे, देखें वैलेंटाइन डे की पूरी लिस्ट
X

Happy Valentine Day 2019

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरूआत 7 फरवरी (7February) के रोज डे (Rose Day) से होती है, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका (Lovers), गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend-Boyfriend) और कपल्स एक-दूसरे को फूल देकर अपने प्यार (Love) का इजहार करते हैं। रोज डे (Rose Day) ही नहीं, बल्कि वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर दिन लोग नए और अलग तरीके से अपने पार्टनर (Partners) पर प्यार (Love) जताते हैं।
वैसे तो दुनिया में प्यार (Love) ही अकेला एक ऐसा एहसास है जिसे सबसे ज्यादा और अलग-अलग तरीकों से व्यक्त किया जाता है। क्योंकि प्यार (Love) को महसूस करना जितना आसान
है,उसे शब्दों में बयां करना उतना ही मुश्किल है। लेकिन फिर भी कवियों, शायरों और लेखकों ने अपनी-अपनी रचनाओं में प्यार (Love) के खूबसूरत एहसास को लोगों के लिए आसान शब्दों या लफ्जों में बताने की कोशिश की है। प्यार (Love) की इसी खूबसूरत फीलिंग को अपनी लाइफ के सबसे खास शख्स या पार्टनर (Partner) पर जताने और उसकी लाइफ में अहमियत बताने के लिए दुनिया में लोग हर साल फरवरी (February) में पूरे एक सप्ताह तक वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) सेलिब्रेट करते हैं।
कुछ लोग वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के हर दिन पर पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील करवाते हैं, तो कुछ लोग पूरे सप्ताह
पार्टनर (Partner)
को विश करके सबसे आखिरी दिन 14 फरवरी (14 February) यानि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर एक स्पेशल सरप्राइज (Special Surprise), डेट (Date) , गिफ्ट (Gift) हॉली डे (Holiday) प्लान करते हैं। जिससे रोजाना कि बिजी और हैक्टिक शेड्यूल से पार्टनर (Partner) के साथ कुछ प्यार (Love) भरे लम्हें बिता सकें।
अगर आप घर और ऑफिस के कामों के बीच वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) के बारे में भूल गए हैं, तो परेशान न हों, क्योंकि आज हम
आपको वैलेंटाइन डे 2019 (Valentine Day 2019) और वैलेंटाइन डे वीक (Valentine Day Week) की पूरी लिस्ट के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप अपने
पार्टनर (Partner)
या लाइफ (Life) के सबसे स्पेशल शख्स के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) बिता सकें।

Happy Valentine Day 2019 : ये रही वेैलेंटाइन डे लिस्ट, जानें किस दिन कौन सा गुलाब देकर मिलेगी पार्टनर की 'हां'

Valentine Week 2019 List:

Happy Rose Day : रोज डे से पहले जानिए वैलेंटाइन वीक 2019 की पूरी लिस्ट...

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story