Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

घना कोहरा होने पर इस तरह करें ड्राइविंग, नहीं होगा एक्सीडेंट

ठंड में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट होने की आशंका दोगुनी बढ़ जाती है।

घना कोहरा होने पर इस तरह करें ड्राइविंग, नहीं होगा एक्सीडेंट
X
नई दिल्ली. ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाता है। धुंध की वजह से ही गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठता है और आप दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दरअसल, कोहरे की वजह से एक्सीडेंड होने की आशंका दोगुनी बढ़ जाती है। हर साल धुंध और कोहरे की वजह से हजारों लोगों की या तो जान चली जाती है या फिर लोग विकलांग हो जाते हैं। ऐसे में कोहरा होने पर इस तरह करें सुरक्षित ड्राइविंग..
हेडलाइट पर ध्यान दें- कोहरे होने पर अक्सर गाड़ी चलाते वक्त हेडलाइट का खास ध्यान देना चाहिए। गाड़ी चलाते वक्त हेडलाइट्स को लो बीम पर रखें। हाई बीम पर रखने से आपको आगे देखने में परेशानी होती है। अगर आप हेडलाइट लो बीम पर रखेंगे तो ऐसे में आपको तो आसानी होगी ही साथ ही सामने से आ रही गाड़ी चलाने वाले को भी आसानी होगी।
लाइन का ध्यान रखें- घने कोहरे में गाड़ी चलाना हो तो हमेशा बायीं ओर देखकर गाड़ी चलाएं। ऐसा इसलिए चूंकि ऐसा करने पर गाड़ी सीधी लाइन में चलती रहेगी।
पीली लाइट को फॉलो करें- आपने सड़कों की पीली लाइट को ध्यान दिया है। दिया भी होगा तो फॉलो नहीं किए होंगे। लेकिन अगर घने कोहरे पर गाड़ी चलानी हो तो ध्यान दें कि सड़कों पर लगी पीली लाइट को फॉलो करें। पीली लाइट की मदद से आप आसानी से कोहरे में ड्राइविंग कर सकते हैं।
दूरी बनाकर रखें- आप हमेशा हड़बड़ी में गाड़ी चलाते हैं तो कोहरे के वक्त ऐसी गलती न करें। चूंकि कोहरे की वजह से सड़कें जरा गीली होती है इसलिए ब्रेक लगाते वक्त एक गाड़ी दूसरे गाड़ी से न टकराए, इसलिए गाड़ी चलाते वक्त आप दूरी का खास ख्याल रखें।
इंडिकेटर का भी खास ध्यान- चूंकि कोहरे के वक्त सामने वाली गाड़ी को किस साइड मुड़ना है इसकी जानकारी सिर्फ इंडिकेटर के माध्यम से ही होती है। आप इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर आपको गाड़ी आगे कहीं से मोड़नी है तो उसके लिए पहले से ही इंडिकेटर देना शुरू कर दें। मोड़ आने के तुरंत पहले ऐसा न करें। ऐसा करने से हादसा होने के चांसेस ज्यादा होते हैं।
स्पीड पर हो नियंत्रण- कोहरे में अधिक स्पीड में ड्राइविंग न करें। गाड़ी की स्पीड का आपको खास ख्याल रखना चाहिए। कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त कभी भी ओवरटेक करने की कोशिश न करें।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story