जींस खरीदते वक्त दुकानदार की बातों में आकर न करें ये गलतियां

कुछ नया ट्राय करें
अगर आप हमेशा एक ही तरह की जींस पहनते हैं तो उससे बाहर निकलें औऱ कुछ यूनिक ट्राई करें। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो एक ही पैटर्न के पीछे रहते हैं, लेकिन आप अपने हिसाब से कुछ अलग ट्राई करें। दुकानदार के कंफर्ट जोन पर भरोसा न करें। खुद ट्राई करें और देखे की लुक कैसा आ रहा है, कई बार दुकानदार कहता है कि यह तो परफेक्ट दिख रहा है और आप सही मानकर उसे खरीद लेते हैं इसलिए जब तक आप खुद संतुष्ट न हो इसे न खरीदें।
Next Story