1 हफ्ते में घनी और मोटी पलकें चाहिए तो, लगाएं ये खास तेल
घनी पलकें आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देती है।

X
haribhoomi.comCreated On: 25 Oct 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. चेहरे की खूबसूरती के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आंखों की खूबसूरती। आप अपनी आंखों पर कितने ही मेकअप क्यूं न कर लें लेकिन, जब तब आंखों की पलकें घनी न हो तब तक खूबसूरती पर चार चांद नहीं लगता है। इसमें कोई शक नहीं है कि पलकों की खूबसूरती आपके चेहरे की खूबसूरती को दोगुना कर देती है। आज के समय में साइंस के जरिए जब इंसान अपनी तरह एक दूसरा इंसान बना सकता है तो फिर पलकों को घना करना और खूबसूरत बनाना कोई बड़ा काम नहीं है। लेकिन पलकों को घना करने के लिए आपको कैस्टर ऑयल यानि अरंडी के तेल की जरुरत होगी, इसके इस्तेमाल से आप कुछ ही हफ्तों में मोटी और घनी पलकें हासिल कर सकते हैं..
- अगर आपको घनी पलके चाहिए तो सबसे पहले कैस्टर ऑयल को पलकों पर लगाएं। कुछ देर के बाद ये तेल आपकी पलकों पर सोखने के बाद इन्हे मजबूत तो बनाएगा ही साथ ही घना करने में भी मदद करेगा। दरअसल, कैस्टर ऑयल विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है और पलकों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। लेकिन ध्यान रहे ऐसे कैस्टर ऑयल को इस्तेमाल में लाएं जो 100 फीसदी गारंटी कोल्ड प्रेस्ड हो, इसकी जानकारी आपको ऑयल के डिब्बे में लिखा मिल जाएगा।
सामग्री-
- कैस्टर ऑयल
- आइलाइनर ब्रश
- कॉटन बॉल
ऐसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल-
-रात को सोने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से साफ करें और आइलाइनर ब्रश की मदद से पलकों पर कैस्टर ऑयल लगाएं।
- तेल लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि इस तेल को ज्यादा मात्रा में न लें।
- इसके अलावा इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि ये तेल आंखों के अंदर न जा पाए।
- सुबह उठकर इसे अच्छी तरह से धो लें। चूंकि अगर यह आंखों पर ही रह गया तो आइमेकअप जल्दी खराब हो जाएगा।
- कैस्टर ऑयल के अलावा आप पलकों पर वैसलीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story