गर्मियों में पैरों की स्किन को कैसे रखें खूबसूरत, जानिए घरेलू उपाय

5.एक टब में गुनगुना पानी लें। उसमें नीँबू का रस, ऑलिव ऑइल की कुछ बूंदें, आधा कप दूध को मिलाएं। अब इसमें 10-15 मिनट तक पैर डाल कर रखें। पैर पोंछने के बाद कोई लोशन लगा लें। ये करने से पैरों को काफी राहत मिलेगी।
6.1 चम्मच तेल में 2 चम्मच चीनी मिला कर अपने पैरों पर रगड़ें इससे वे नरम हो जाएंगे।
Next Story