Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हेयर एक्सपर्ट: फंक्शन के लिए ऐसे बनाएं स्टाइलिश हेयरस्टाइल

अगर आप हर दिन नए-नए हेयरस्टाइल कैरी करने की है, तो कुछ सिंपल, अट्रैक्टिव क्विक हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। इन्हें कॉलेज, ऑफिस और फ्रेंड्स के साथ पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं।

हेयर एक्सपर्ट: फंक्शन के लिए ऐसे बनाएं स्टाइलिश हेयरस्टाइल
X

अगर आपकी चाहत हर दिन नए-नए हेयरस्टाइल कैरी करने की है, तो कुछ सिंपल, अट्रैक्टिव क्विक हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। इन्हें कॉलेज, ऑफिस और फ्रेंड्स के साथ पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं। कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में मेकअप एक्सपर्ट आशिमा कपूर बता रही हैं।

हमारे लुक को स्टाइलिश बनाने में ड्रेसअप के साथ हेयरस्टाइल का भी इंपॉर्टेंट रोल होता है। इससे हमारा ओवरऑल लुक ही बदल जाता है। अगर आप बिजी रहती हैं और आपके पास हेयर स्टाइलिंग के लिए ज्यादा समय नहीं है, तो कुछ सिंपल क्विक हेयरस्टाइल आपको अट्रैक्टिव लुक देने में हेल्पफुल हो सकते हैं। इनसे आप अपना यूनीक स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं।

ब्रेडिंग

यंग गर्ल्स के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है। कुछ समय पहले तक ब्रेडिंग को काफी सिंपल माना जाता था। लेकिन अब यही ब्रेडिंग आपको क्लासी, मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं। ब्रेडिंग में आप फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल से लेकर रिवर्स फ्रेंच ब्रेड, वॉटरफाल ब्रेड, टू इन वन ब्रेड, सेमी कर्व्ड ब्रेड विद ओपन हेयर, ब्रेडेड हेयर बन, बे्रड पोनी फ्यूजन ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप खुद भी ब्रेडिंग हेयरस्टाइल में एक्सपेरिमेंट करके अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें: एक्सपर्ट एडवाइस: इन तरीकों से झटपट दूर करें डार्क सर्कल्स

पोनीटेल

पोनीटेल एक कॉमन हेयर स्टाइल है, लेकिन आप इसमें भी ट्विस्ट क्रिएट करके अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। मसलन, ब्रेडेड पोनीटेल, कर्ली साइड पोनीटेल, फ्रिंज लो पोनीटेल, डबल पोनीटेल, हाई पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं। ब्रेडेड पोनीटेल बनाते समय आपको सिंपल पोनीटेल बनाकर फिर ब्रेड बनाते होते हैं। वहीं कर्ली साइड पोनीटेल बनाना भी बेहद आसान है।इसके लिए आपको पोनीटेल साइड में बनानी होती है।

अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली हैं, तो आपको सिर्फ साइड में रबरबैंड लगाने की जरूरत है, वहीं अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो पहले आप अपने बालों को कलर कर लीजिए। फ्रिंज लो पोनीटेल बनाने के लिए बालों को दो भागों में बांटकर पहले नीचे बालों की पोनीटेल बनाएं और बाकी के बालों की मदद से क्राउन बनाएं। बालों को फ्रिंज लुक देने के लिए बैक कॉम्ब करना न भूलें। इस तरह आप हर दिन नया स्टाइल ट्राई करके तारीफें बटोर सकती हैं।

कर्ली हेयर स्टाइलिंग

अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आप अपने बालों की स्टाइलिंग के लिए सबसे पहले तो सीरम का इस्तेमाल करें। इससे बालों को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। इसके अलावा आप ट्विस्टिंग के जरिए एक अच्छा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से करें पुरानी ज्वैलरी की देखभाल, दिखेंगी हमेशा नई

हेयर एसेसरीज

अगर आपके पास हेयर स्टाइल बनाने का समय नहीं है, तो अपने बालों की स्टाइलिंग के लिए आप हेयर एसेसरीज का सहारा भी ले सकती हैं। आजकल मार्केट में तरह-तरह की हेयर एसेसरीज मौजूद हैं, जो आपके बालों को बेहद खूबसूरत दिखाती हैं। चूंकि इनके इस्तेमाल के दौरान आपको बालों की स्टाइलिंग के लिए बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती, इसलिए आपके बाल जल्दी से तैयार भी हो जाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story