Beauty Tips: अगर आप भी काली गर्दन को लेकर है शर्मिंदा, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Beauty Tips
X
अगर आप भी काली गर्दन को लेकर है शर्मिंदा, तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
Beauty Tips : चेहरे की त्वचा के साथ-साथ गर्दन जैसे शरीर के अन्य हिस्सों की देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। सूरज की रोशनी से हमारी त्वचा काली पड़ जाती है। इसके लिए हम घरेलू चीजों से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beauty Tips: फेस स्किन के साथ-साथ गर्दन की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। सूरज की रोशनी से हमारी त्वचा काली पड़ जाती है। इसके लिए हम घरेलू चीजों से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्दन पर हुई टैनिंग को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। यदि आप भी काली गर्दन से परेशान है तो ये घरेलू नुस्खा जरूर ट्राई करें।

तो आइए जानते हैं घरेलू चीजों की मदद से काली गर्दन को कैसे साफ करें ...

  • मुल्तानी मिट्टी
  • एलोवेरा जेल

गले पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के लाभ

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा की टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा के दाग-धब्बों और फुंसियों को कम करने में मदद करते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा को गहराई से साफ करने का काम करती है।

एलोवेरा जेल को गर्दन पर लगाने से फायदे

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है। जो त्वचा को भरपूर पोषण प्रदान करता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
  • एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को हर तरह के त्वचा संक्रमण से बचाते हैं।

गर्दन पर हुई टैनिंग दूर करने के उपाय

  • काली गर्दन को दूर करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल निकालकर एक कटोरे में रख लें।
  • इसके बाद इसमें करीब 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से मिला लें।
  • अपनी उंगलियों की मदद से स्क्रब को अपनी गर्दन पर लगाएं।
  • 10 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद गर्दन को ऊन की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें और फिर पानी से साफ कर लें।
  • इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में 4 बार कर सकते हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपकी गर्दन साफ ​​दिखने लगेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story