न्यू ईयर पार्टी में दिखना है अलग, तो ये खास हेयरस्टाइल करें ट्राई
साल 2018 के खत्म होने में अब बस एक या दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में यंगस्टर्स New Year Party की तैयारियों में लग गए हैं। लड़के जहां पार्टी में खुद को कूल दिखाने के लिए कपड़ों का सलेक्शन कर रहे हैं, तो वहीं लड़कियों को कपड़ों के साथ अपने हेयरस्टाइल की भी फिक्र रहती है। अगर आप भी New Year Party पर कुछ अलग और हटकर दिखना चाहती हैं ।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Dec 2018 12:14 PM GMT
Happy New Year 2019
साल 2018 के खत्म होने में अब बस एक या दो दिन ही बचे हैं। ऐसे में यंगस्टर्स New Year Party की तैयारियों में लग गए हैं। लड़के जहां पार्टी में खुद को कूल दिखाने के लिए कपड़ों का सलेक्शन कर रहे हैं, तो वहीं लड़कियों को कपड़ों के साथ अपने हेयरस्टाइल की भी फिक्र रहती है। अगर आप भी New Year Party पर कुछ अलग और हटकर दिखना चाहती हैं । तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और कूल लुक देने वाले हेयरस्टाइल बता रहे हैं, जिससे आप New Year Party में अपने लुक को हॉट बना सकती हैं।
Happy New Year 2019 : नए साल की पार्टी के लिए दिखाना है हॉट एंड गॉर्जियस, करें ये छोटा का काम
ये हैं New Year Party के लिए खास Hair Style Tips ...
1. स्लीक टॉपनोट या ऊंचा बन (Sleek TopknotHairstyle)
अगर आप New Year Party में बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं, तो ऐसे में बंधे बालों का ये हेयरस्टाइल आपको पसंद आएगा। इस हेयरस्टाइल में सबसे पहले बालों को सेट करने के लिए जेल लगाएं और ऊपर की तरफ एक रबर बैंड की मदद से बांधें। अब अपने बालों को दो भागों में बांटे और एक साथ मोड़ते एक बन या जूड़ा बनाएं और उसे बॉबी पिन से पिनअप कर दें।
2.ऑल ओवर कर्ल लुक(घुंघराले बालों वाला हेयरस्टाइल)
अगर आपके बाल न ज्यादा छोटे हैं और न ही ज्यादा लंबे हैं, तो ऐसे में आप New Year Party में अपने बालों को कर्ल हेयरस्टाइल यानि घुंघराले बालों वाला हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल देखने में बेहद आकर्षक लगता है, तो वहीं इन्हें बार-बार सेट करना पड़ता है।
Happy New Year 2019 : नए साल पर पार्टी सेलिब्रशन के टिप्स
3.ज़िगज़ैग हेयरस्टाइल (Zigzag Hairstyle)
अगर आपको New Year Party में अलग दिखना है, तो ऐसे में आप बचपन में खेला जाने वाला ज़िगज़ैग स्टाइल को बालों में यूज़ करके एक यूनिक हेयरस्टाइल अपना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल आपको New Year Party में दूसरों से अलग दिखाने में मदद करेगा।

4.क्यूट हेयर बो हेयरस्टाइल (Cute Hair BowHairstyle)
New Year Party में अगर आप बालों को खुला रखने के साथ बांधना भी चाहती है, तो ऐसे में हेयर बो हेयरस्टाइल सबसे अच्छा रहेगा। इस हेयरस्टाइल में आप अपने बालों से कर्ल को खत्म करते हुए सीधा कर लें फिर बालों को दो भागों में बांटे और पीछे की तरफ मोंड़े, फिर ऊपर की तरफ ले जाकर घुमाते हुए बांधनें के लिए एक-एक कर बॉबी पिन से पिनअप कर लें।
5. रिबन वाली चोटी (Ribbon Braid Hairstyle)
इस New Year Party में अगर आप बालों को बांधना भी चाहती हैं पर उनका बन या जूड़ा नहीं बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप एक रिबन के साथ चोटी वाला हेयरस्टाइल परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपको बस एक कलरफुल रिबन लेना है और उसे हेयरबैंड की तरह चोटी के साथ बांधते जाएं, फिर आखिर में एक बैंड से बांध दें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Top Trend Hair Style New Year New Year Party Happy New Year 2019 New Year Party 2019 Hair Style Hair Style Tips New Year Party Hair Style Tips in hindi New Year Party Hair Style Tips Girls New Year Party Hair Style New Year Party Tips Girls Fashion Tips New Party Best Hair Style Tips New year Party न्यू ईयर न्यू ईयर पार्टी हैप्पी न्यू ईयर 2019 न्यू ईयर पार्टी 2019 हेयरस्टाइल हे�
Next Story