Dandruff Remedies: विंटर में बढ़ गई है डैंड्रफ की समस्या? दादी-नानी के इन नुस्खों से होगी दूर

Dandruff Remedies: सर्दियों का मौसम जहां त्वचा को रूखा बना देता है, वहीं बालों पर भी इसका सीधा असर दिखता है। ठंड में स्कैल्प ड्राई हो जाता है, जिससे डैंड्रफ तेजी से बढ़ने लगता है। खुजली, गिरते फ्लैक और स्कैल्प में जलन जैसी समस्याएं बालों की हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं। मार्केट में कई शैंपू उपलब्ध हैं, लेकिन कई बार उनकी केमिकल वाली स्ट्रेंथ स्कैल्प को और ज्यादा ड्राई कर देती है।
ऐसे में दादी-नानी के पुराने घरेलू नुस्खे सबसे ज्यादा असरदार साबित होते हैं। ये न सिर्फ बालों की जड़ों को पोषण देते हैं बल्कि स्कैल्प की नमी बनाए रखकर डैंड्रफ को स्वाभाविक रूप से कम करते हैं।
5 घरेलू नुस्खों से दूर हो सकती है डैंड्रफ
नारियल तेल और नींबू: गुनगुना नारियल तेल स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है और नींबू का साइट्रिक एसिड डैंड्रफ की परत को ढीला करता है। बस दो चम्मच नींबू रस को चार चम्मच नारियल तेल में मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें। 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
मेथी का पेस्ट: मेथी दाने रातभर भिगोकर सुबह पीस लें। इसका पेस्ट स्कैल्प पर लगाने से खुजली, जलन और डैंड्रफ दोनों से राहत मिलती है। मेथी में मौजूद एंटी–फंगल गुण इसका असर और बढ़ा देते हैं।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और ड्राइनेस कम करता है। इसे 20-25 मिनट लगाने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और डैंड्रफ दोबारा बनने से रुकता है। यह जड़ों को हेल्दी बनाकर बालों का झड़ना भी कम करता है।
दही और शहद: दही में प्राकृतिक प्रोबायोटिक्स होते हैं जो फंगल इन्फेक्शन को कम करते हैं। शहद स्कैल्प को सॉफ्ट बनाता है और फ्लैक हटाने में मदद करता है। दोनों को मिलाकर मास्क बनाएं और 30 मिनट तक लगाएं।
नीम का पानी: नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी ठंडा करें। बाल धोने के बाद आखिरी रिंस के तौर पर इसका इस्तेमाल करें। नीम के एंटी–बैक्टीरियल गुण डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
