घर पर ऐसे बनाइए मुबई स्पेशल ''मिसल पाव'': रेसिपी
इस डिश को खाने से पहले ही रेसिपी जानकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 July 2017 2:35 PM GMT
मुंबई मिसल पाव का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा, ये है डिश है ही ऐसी। इस डिश की खासबात ये है कि ये आपको कई तरह के टेस्ट की याद दिलाती है।
ये भी पढ़ें- नाश्ते में 5 मिनट में बनाएं इस तरीके से इडली सांभर
इसमें चिवड़ा होने से ये भेलपुरी की यादें ताजा करती है, तो पाव के साथ मिसल और सलाद होने से पावभाजी की। इस लजीज डिश को हरिभूमि तड़का कॉलम में पेश कर रही है विनिता कुरंजकर, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी -
सामग्री
मसाले के लिए 1 बड़ा चम्मच धनिया, 1 छोटा चम्मच राई, ½ चम्मच जीरा, 10-12 काली मिर्च, 3-4 लौंग, 1 हरी इलाइची, 2 चुटकी हींग, 8-10 लहसुन छीले हुए, 2 बड़े चम्मच सुखा नारियल कद्दूकस कर हुआ, ¼ इंच छोटा टुकड़ा दालचीनी, ¼ छोटा चम्मच काला जीरा, 5-6 करी पत्ता।
½ छोटा चम्मच अदरक कटी हुई, 8-10 सूखी कश्मीरी लाल मिर्च, 2 छोटे चम्मच तेल, अन्य सामग्री, 2 प्याज़ बारीक कटे हुए, 1½ कप 3 तरह के अंकुरित अनाज (मूंग, चना, सफ़ेद या हरे मटर, लोबिया, मोठ), ½ छोटा चम्मच गरम, ½ छोटा चम्मच हल्दी, ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, 2 बड़े चम्मच तेल।
1 कप बारीक कटे टमाटर, 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, 1 छोटा चम्मच इमली का गूदा, 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हरी धनिया परोसने के लिए, पाव, ब्रेड या बन, 1 कप सेव, 1 कप फ्राइड चिवड़ा, ½ कप बारीक कटा हुआ प्याज़, 1 नीबू,
विधि
स्प्राउट्स को प्रेशर कुकर में ¼ छोटा चम्मच हल्दी और नमक डाल के 2 सीटी आने तक उबाल लें। मसाला बनाने के लिए एक कढाई में 2 छोटे चम्मच तेल डाल के गरम करें, लहसुन डाल के हल्का सुनहरा होने तन भूनें।
फिर राई जीरा और बाकी के सारे सूखे मसाले डाल के भूनें, सूखी लाल मिर्च और कद्दूकस करा हुआ नारियल डाल के कुछ सेकंड के लिए भूनें, फिर गैस बंद करके मसाले को ठंडा होने दे। ठंडा होने के बाद पेस्ट पानी मिला के पेस्ट बना ले।
ये भी पढ़ें- मीठा खाने का है मन तो बनाएं स्वादिष्ट आम की बर्फी
मिसल बनाने के लिए कढाई में तेल डाल के गरम करें। प्याज़ डाल के सुनहरा होने तक भूनें, अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल के कुछ देर भूनें, पीसा हुआ मसाला डाल के तेल छोड़ने तक भूनें, फिर टमाटर डाल के गलने तक पकाएं।
उबले हुए स्प्राउट्स पानी के सहित डाल दें। एक कप पानी इमली का गूदा, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल के 8 -10 मिनट तक पकाएं। गरम मसाला डाल के मिला दें। गैस बंद करके हरी धनिया डाल दे।
गरम गरम मिसल सर्विंग प्लेट में निकालें। ऊपर से सेव और चिवड़ा डाले, बारीक कटा हुआ प्याज़ और नीबू का रस डाल के पाव, बन या ब्रेड के साथ परोसें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story