ऑफिस में दिखना है स्मार्ट और कूल तो पहनें ये 5 तरह के
आमतौर पर लड़कों को स्वभाव से बेपरवाह माना जाता है। जो अपने कपड़ों और बिहेवियर को लेकर कभी भी सीरियस नहीं होते हैं। लेकिन जब बात ऑफिस की आती है, तो सभी को न चाहते हुए भी खुद को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। अब गर्मियां शुरु हो गई हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए शॉपिंग करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको मेन्स ऑफिस वियर टिप्स यानि ऑफिस में पहने जाने वाले पुरुषों के कपड़े ( Mens office wear Tips) बता रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 March 2019 12:02 AM GMT
Mens office wear Tips : आमतौर पर लड़कों को स्वभाव से बेपरवाह माना जाता है। जो अपने कपड़ों और बिहेवियर को लेकर कभी भी सीरियस नहीं होते हैं। लेकिन जब बात ऑफिस की आती है, तो सभी को न चाहते हुए भी खुद को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। अब गर्मियां शुरु हो गई हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए शॉपिंग करना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको मेन्स ऑफिस वियर टिप्स यानि ऑफिस में पहने जाने वाले पुरुषों के कपड़े ( Mens office wear Tips) बता रहे हैं। जिससे आप गर्मियों के सीजन में खुद को परफेक्ट बनाने के साथ कूल भी रख सकें।
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स :
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स 1
गर्मियों में अधिकांश लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि कॉटन के कपड़ों में पसीना आसानी से सूख जाता है। कॉटन के कपड़े कंफर्टेबल होने के साथ ही आपको ठंडा रखने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए शॉपिंग कर रहे हैं, तो कॉटन शर्ट विद कॉटन ट्रॉउजर एक अच्छा ऑप्शन है।
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स 2
आज के दौर में ऑफिस में कर्मचारियों के कपड़ों को लेकर कोई खास नियम नहीं होते हैं। क्योंकि वो कर्मचारियों के कपड़ों से ज्यादा उनके काम की वैल्यू करते हैं। इसलिए अक्सर लोग अब ऑफिस में कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं। जिसमें जींस और टी-शर्ट भी शामिल है।
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स 3
पुरुषों पर चेक शर्ट्स बेहद अट्रेक्टिव लगती हैं। क्योंकि ये बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। अगर आप भी ऑफिस में परफेक्ट और कॉन्फिडेंट लुक पाना चाहते हैं, तो ऐसे में चेक शर्ट्स को फॉर्मल पैंट्स या जींस के साथ कैरी कर सकते हैं।
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स 4
अगर आपको ऑफिस मीटिंग की वजह से अक्सर कई लोगों से मिलना होता है, तो ऐसे में आप फॉर्मल कपड़ों के अलावा टी-शर्ट,जींस और ब्लेजर को टीमअप करके भी एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पा सकते हैं।
पुरुषों के लिए ऑफिस वियर टिप्स 5
प्लेन शर्ट्स हमेशा से ही सभी की पहली पसंद होती हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए शॉपिंग करने वाले हैं, तो व्हाईट या लाइट कलर की प्लेन शर्ट लेना न भूलें। अपनी प्लेन शर्ट्स को आप फिटिड पैंट के साथ टीमअप करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Men office wear Mens office wear Tips Mens office wear Tips in hindi mens office wear shirts mens office fashion 2019 mens office wear trousers office dress code male mens office wear 2019 mens casual office wear पुरुष ऑफिस वियर मेन्स ऑफिस वियर मेन्स ऑफिस वियर टिप्स हिंदी मेन्स ऑफिस वियर शर्ट्स मेन्स ऑफिस वियर ट्रॉउजर्�
Next Story