सर्दियों में सिंपल कुर्तियों से हो गई हैं बोर, तो जैकेट स्टाइल कुर्तियों से पाएं स्टाइलिश और एलीगेंट लुक
आप सिंपल कुर्तियां कैरी करके अगर बोर हो चुकी हैं तो जैकेट स्टाइल कुर्तियों को ट्राई कर सकती हैं। इन दिनों शॉर्ट, लॉन्ग जैकेट स्टाइल कुर्तियां ट्रेंड में हैं। जानिए, जैकेट स्टाइल कुर्तियों के ट्रेंड के बारे में।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Jan 2019 12:35 PM GMT
हर तरह की ड्रेस स्टाइल में एक वक्त के बाद चेंज आता रहता है। कुर्तियों में भी इन दिनों नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आजकल ऑफिस जाने वाली महिलाएं, गृहिणियां या कॉलेज जाने वाली लड़कियां जैकेट स्टाइल कुर्तियों को खूब पसंद कर रही हैं। इसमें डिजाइन, कलर की बड़ी रेंज मौजूद है। आप भी अपने वार्डरोब में नई स्टाइल की ड्रेसेस शामिल करना चाहती हैं तो जैकेट स्टाइल कुर्तियों को ट्राई कर सकती हैं।
1.लॉन्ग-शॉर्ट कुर्तियां
जैकेट स्टाइल कुर्तियों में भी लॉन्ग, शॉर्ट कुर्तियां आती हैं। जैकेट की लेंथ कुर्ती की लेंथ पर डिपेंड करती है, अगर कुर्ती लंबी है तो जैकेट भी लंबी होगी और कुर्ती छोटी है या मीडियम साइज की है तो जैकेट शॉर्ट होगी। आपकी हाइट के हिसाब से जो कुर्ती परफेक्ट हो, वह आप सेलेक्ट करें। इस कुर्ती में आपको जैकेट अटैच और बिना अटैच की हुई भी मिलेगी।
2.कलर-प्रिंट रेंज
जैकेट स्टाइल कुर्तियों में कलर की बड़ी रेंज मौजूद है। प्रिंट में आपको पोल्का, फ्लोरल ज्यादा देखने को मिलेंगे, प्रिंट सिर्फ जैकेट में ही होते हैं, कुर्ती प्लेन कलर में होती है। कुर्ती का कलर सेलेक्शन करते वक्त अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें। अगर आप जैकेट स्टाइल कुर्ती टेलर से बनवाना चाहती हैं तो अपनी पसंद की जैकेट भी बनवा सकती हैं। ऐसे में आपको कलर कॉम्बिनेशन का ध्यान रखना होगा।
3.फैब्रिक
कलर, प्रिंट रेंज की तरह जैकेट स्टाइल कुर्तियों में आपको फैब्रिक की भी वैरायटी मिलेगी। लेकिन जॉर्जट, कॉटन फैब्रिक को ज्यादा प्रेफर किया जा रहा है। आप जिस फैब्रिक में कंफर्टेबल हों, उसे अपने लिए चुन सकती हैं।
रखें ध्यान
1.जैकेट स्टाइल कुर्ती अपने लिए सेलेक्ट करते वक्त ध्यान रखें कि आपका फिगर कैसा है। अगर आपकी फिगर थोड़ी हैवी हैं तो ए लाइन जैकेट स्टाइल कुर्ती लें। अगर आप स्लिम और लंबी हैं तो लॉन्ग कुर्ती लें।
2.इन कुर्तियों में आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं होती है, यह अपने आप ही एक कंप्लीट लुक देती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- jacket style kurti jacket style kurti design jacket style kurti with front open jacket style kurti images jacket style kurtis online jacket style kurti stitching jacket style kurti cutting jacket style kurti flipkart jacket style kurti ladies jacket style kurtis pinterest jacket style kurti design online jacket style kurti amazon jacket style kurtis myntra jacket style kurti 2019 jacket style kurti cutting in hindi सर्दियों सिंपल कुर्तियों जैकेट स�
Next Story