पीरियड्स लेट करने वाली दवाई का कितना सेवन आपको नहीं पहुंचाएगा नुकसान, जानिए सभी अहम जानकरियां
Periods Delaying Tablets: जानिए कितनी मात्रा में पीरियड्स लेट करने वाली दवाई खाना आपकी सेहत के लिए ठीक है। यहां देखें इससे जुड़ी अहम जानकारियां।

पीरियड्स लेट करने वाली दवाओं का सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
Periods Delaying Tablets Effects On Health: महिलाओं को हर महीने पीरियड्स के दर्द और क्रैम्प्स जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह एक नैचुरल प्रोसेस है, लेकिन हम सभी धीरे-धीरे समय के साथ अपना विकास कर रहे हैं। यही कारण है कि बहुत सी प्राकृतिक प्रक्रियाओं में इंसान ने अपनी सुविधा के मुताबिक खलल डालना शुरू कर दिया है। ऐसा ही कुछ पीरियड्स के साथ भी हो रहा है। मार्केट में जबसे पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाने वाली दवाएं आई हैं, तब से महिलाएं किसी खास मौके पर इन दवाओं का सेवन कर लेती हैं। इससे उनकी डेट्स आगे बढ़ जाती है। लेकिन, प्रकृति से छेड़छाड़ करना कभी अच्छा साबित नहीं हुआ है, ऐसे में सवाल उठता है कि पीरियड्स आगे बढ़ाने वाली दवाएं लेना ठीक है या नहीं। आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे की दवाई खाने से महिलाओं को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और इनका सेवन कितना होना चाहिए।
पीरियड्स लेट करने वाली दवा और प्रकार
पीरियड्स डेट को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली इन दवाइयों में hormone progesterone होते हैं। इस दवाई को पीरियड्स की शुरुआत से लगभग 3-4 दिन पहले खानी शुरू की जाती है, ताकि डेट को आगे बढ़ाया जा सके। बाजार में कई तरह की पीरियड लेट करने की दवाइयां उपलब्ध हैं। इस तरह की दवाइयों, जिनमें हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन होते हैं, वे आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। इसके अलावा combined contraceptive pills और norethisterone आदि भी बाजारों में आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में आपको फेसिक (phasic) पिल्स भी मिल जाती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल बंद हो चुका है।
पीरियड्स लेट करने वाली दवाएं कैसे काम करती हैं
जैसा कि हमने आपको बताया पीरियड्स लेट करने के लिए आपको उनकी संभावित तारीख से 3-4 दिन पहले ही दवाइयां खानी शुरू करनी होती है। इन दवाइयों को आपको तब तक खाना होता है, जब तक आप पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना चाहती हैं। ध्यान रहे इस तरह की दवाइयों को खाने से पहले आपको किस महिला विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर आपके वजन, पीरियड् के समय और हेल्थ को ध्यान मे रखते हुए वो आपको दवा की खुराक बताएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि ऐसी दवा न खाने की भी सलाह दी जा सकती है।
अब सवाल उठता है, क्या दवा बंद करने के तुरंत बाद ही पीरियड्स शुरू हो जाते हैं। बता दें कि जब आप इस तरह की दवा खाना बंद करती हैं, तो हार्मोन्स को अचानक से अपनी एक्टिविटी को बदलना पड़ता है। इसकी वजह से आपके शरीर से ब्लड फ्लो होने लगता है। हालांकि हर महिला का शरीर अलग है, इसलिए प्रोसेस भी अलग हो सकती है। ऐसे में कुछ लोगों को दवा बंद करने के कुछ घंटों के भीतर ही पीरियड्स शुरु हो जाते हैं। कुछ लोगों को 10-15 दिनों बाद पीरियड्स आते हैं, लेकिन अगर 15 दिन के अंदर आपके पीरियड्स शुरु ना आए तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
गोली खाने के ये साइड इफेक्ट्स होते हैं
ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप इन दवाओं का इस्तेमाल साल में एक बार कर रही हैं, तो यह आपके लिए ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगी। अगर आप हर महीने या ज्यादा पीरियड्स को लेट करने वाली दवाइयों का सेवन करती हैं तो आपको कई नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है। यह साइड इफेक्ट्स बॉडी टाइप के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं। कई महिलाओं को दवाई खाने के बाद जब पीरियड्स होते हैं, तो उन्हें हेवी ब्लीडिंग की समस्या होने लगती है। यह कोई एक बार या एक महीने की बात नहीं होती है, ऐसा आपके साथ कई महीनों तक हो सकता है। दवाई का नुकसान इतना ज्यादा हो सकता है कि इसमें पेट में दर्द से लेकर डयरिया जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। इसीलिए अगर आप किसी भी वजह से इन दवाइयों का सेवन कर रही हैं, तो इसे बंद कर दें, अन्यथा आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर होगा। दोबारा से बताते चलें कि इन दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टरों की सलाह अवश्य जरूर लें।