Home Remdey for Hair Fall: घर पर रखी इन 2 चीजों को उपयोग में लाएं, बालों का झड़ना हो जाएगा बंद!

झड़ते बालों को कम करने के घरेलू उपाय (Image: grok)
Home Remdey for Hair Fall: आजकल केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से कम उम्र में बाल कमजोर होने लगे हैं। खासकर महिलाएं और युवा इस समस्या से ज्यादा परेशान रहते हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग महंगे हेयर ट्रीटमेंट करवा लेते हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखाई देता है।
अगर आप झड़ते बालों की समस्या से परेशान हो रहे हैं, और सुरक्षित उपाय की तलाश कर रहे हैं। तो आपके किचन में रखी दो चीजें बालों की जड़ों को मजबूत कर सकती हैं।
झड़ते बालों को रोकने के घरेलू नुस्खे
केला लगाने के फायदे
केला सिर्फ सेहत के लिए नहीं, बल्कि बालों की देखभाल के लिए भी अच्छा है। क्योंकि इसमें पोटैशियम, और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होते हैं। इसलिए ये बालों को अंदर से पोषण देता, और उन्हें रूखा होने से बचाता है। केला बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिसकी वजह से बाल कम टूटते हैं। इसके अलावा ये बालों को मुलायम, और चमकदार भी रखता है।
शहद लगाने के फायदे
शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसलिए ये स्कैल्प को स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके अलावा, शहद डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को भी कम करने में मदद करता है, जो अक्सर हेयर फॉल की बड़ी वजह बनते हैं।
केला और शहद का हेयर मास्क कैसे बनाएं?
- 1 पका हुआ केला लें।
- 1 से 2 चम्मच शुद्ध शहद लें।
- सबसे पहले केले को हाथों से मसल दें, अब इसमें शहद डालें, और दोनों को अच्छी तरह मिला लें।
हेयर मास्क का कैसे इस्तेमाल करें?
इस मास्क को उंगलियों पर लें, और हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। इसके बाद बालों को तौलिये से ढक लें, और लगभग 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू से धो लें।
कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए?
इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार किया जा सकता है। इससे ज्यादा बार करने से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आपकी स्कैल्प बहुत ज्यादा ऑयली है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
केला और शहद से बना यह घरेलू नुस्खा उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत हो सकते हैं, और झड़ना बंद भी हो सकता है। अगर आप नेचुरल तरीके से खूबसूरत और मजबूत बाल पाना चाहते हैं, तो इस घरेलू उपाय को जरूर आज़मा कर देखें।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
