अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से जानें कब कौन-सी ड्रेस पहननी चाहिए
आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब ड्रेस का सेलेक्शन सही हो। ऐसा तभी मुमकिन होगा, जब आप अपनी बॉडी टाइप, स्किन टोन के हिसाब से ड्रेस में कलर, फैब्रिक और डिजाइन को टीमअप करेंगी। हर ड्रेस कॉन्शस महिला अपने वार्डरोब में ऐसी ड्रेसेस चाहती है, जो परफेक्ट हो, किसी भी ऑकेजन पर अच्छा लुक दे।

आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब ड्रेस का सेलेक्शन सही हो। ऐसा तभी मुमकिन होगा, जब आप अपनी बॉडी टाइप, स्किन टोन के हिसाब से ड्रेस में कलर, फैब्रिक और डिजाइन को टीमअप करेंगी। अपने ड्रेसअप लुक को परफेक्ट कैसे बना सकते हैं, इस बारे में फैशन डिजाइनर मीनाक्षी खंडेलवाल पूरी जानकारी दे रही हैं।
हर ड्रेस कॉन्शस महिला अपने वार्डरोब में ऐसी ड्रेसेस चाहती है, जो परफेक्ट हो, किसी भी ऑकेजन पर अच्छा लुक दे।
लेकिन अकसर जब वे शॉपिंग के लिए जाती हैं, तो फैशन या लेटेस्ट ट्रेंड के चक्कर में पड़कर ऐसी ड्रेसेस खरीद लेती हैं, जो उन पर सूट ही नहीं करती हैं।
दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे समझ नहीं पाती हैं कि ड्रेसेस खरीदते वक्त बॉडी टाइप, स्किन टोन का ख्याल रखना चाहिए।
ऐसे में पहले यह जाने कि आपका बॉडी टाइप कैसी है? स्किन टोन कैसा है? उसके बाद ही अपने लिए ड्रेसेस का सेलेक्शन करें।
स्किन टोन
जिन महिलाओं का रंग गोरा होता है, उन पर अमूमन हर रंग की ड्रेस फबती है। वे लाल, पीली, हरी, काली रंग की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। लेकिन गेहुंए यानी व्हीटिश स्किन टोन वाली महिलाओं पर हरा, नारंगी, पीला, भूरा, आसमानी रंग ज्यादा सूट करता है।
सांवले रंग की लड़कियों पर लाल, हल्का नीला, नारंगी, गुलाबी, भूरे रंग की ड्रेसेस अच्छी लगती हैं। सांवले रंग की स्किन टोन पर हल्के हरे रंग, भूरे रंग की ड्रेसेस नहीं फबती हैं, ऐसे में इनसे दूर रहना चाहिए।
बॉडी टाइप
स्किन टाइप के साथ-साथ बॉडी शेप के हिसाब से ड्रेस लेना बहुत जरूरी होता है। जैसे एप्पल शेप बॉडी टाइप वाली महिलाओं को टाइट फिटिंग, टी-शर्ट, हैवी वर्क, ग्लिटरी ड्रेस, शिमर ड्रेस, प्लीट्स वाले ट्राउजर, शॉर्ट जैकेट, फ्रिल वाली ड्रेसेस नहीं खरीदनी चाहिए। इससे उनका लुक अच्छा नहीं लगता है।
इसके बजाय सिल्क, कॉटन फैब्रिक की ड्रेसेस को प्रेफरेंस देनी चाहिए। इन पर डार्क कलर, छोटे-छोटे पैटर्न वाली ड्रेसेस, प्लेन ट्राउजर्स, एंपायर और ट्यूनिक टॉप इन पर खूब फबती हैं। इससे एप्पल शेप बॉडी टाइप वाली महिलाएं स्लिम भी नजर आती हैं।
जबकि पीयर बॉडी शेप यानी जिनके शरीर का निचला हिस्सा भारी होता है, उन पर मोटे स्ट्राइप्स वाली ड्रेसेस, टैंक टॉप, शोल्डर एंब्रॉयडरी वाली जैकेट्स, लॉन्ग स्कर्ट अच्छी लगती हैं।
ऑवर ग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं पर किसी भी फिटिंग, कट या प्रिंट का टॉप, पेंसिल स्कर्ट के साथ फॉर्मल टॉप जैसी ड्रेसेस अच्छी लगती हैं। क्रॉप टॉप भी इस बॉडी टाइप पर सूट करता है।
जिनका कद लंबा हो, उन पर वाइड लेग पैंट्स, ट्राउजर्स सूट करते हैं। फैब्रिक में कॉटन, सिल्क आउटफिट्स जंचते हैं। अगर लंबाई कम है तो लॉन्ग टॉप खरीदने से बचें।
रखें ध्यान
- अगर आप हेल्दी हैं तो स्लीवलेस टॉप न खरीदें। इसके बजाय थ्री फोर्थ, फुल स्लीव वाले टॉप कैरी करें।
- आपके शोल्डर ब्रॉड हैं तो हॉल्टरनेक, ट्यूब, बोट नेक टॉप कैरी करें।
- गला छोटा है, तो चाइनीज कॉलर या हाइ नेक टॉप खरीदने से बचें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App