Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

HEALTH TIPS: सर्द हवाओं से कैसे बचाएं अपनी स्किन को ?, जानिए सरल उपाय

सीजनल इफेक्ट- सर्दी के मौसम में स्किन के भीतर ब्लड सकरुलेशन धीमा पड़ जाने के कारण उसमें सीवम का उत्पादन कम होने लगता है। सीवम स्किन की ऑयल ग्लैंड्स से निकलने वाला एक तैलीय पदार्थ है, जो स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है। चूंकि सर्दियों में बॉडी टेंप्रेचर कम हो जाता है, इस कारण सीवम गाढ़ा हो जाता है और वह स्किन के बाहरी सतह पर नहीं आ पाता है। यही कारण है कि इन दिनों स्किन ड्राय हो जाती है।

और पढ़ें
Next Story