Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर पर बनाएं स्वादिष्ट रबड़ी खीरः रेसिपी

आप हमेशा चावल खीर सिंपल तरीके से बनाते हैं।

घर पर बनाएं स्वादिष्ट रबड़ी खीरः रेसिपी
X

मीठा खाने का शौक बड़े और बच्चों दोनों को होता है। आप घर में जब भी चावल की खीर बनाते हैं तो सिंपल तरीके से बनाते हैं। आज हम आपको रबड़ी खीर बनाना सिखा रहे हैं। आइए जानते है स्वादिष्ट रबड़ी खीर रेसिपी के बारे में...

इसे भी पढ़ें- लड़कियां शादी करने से पहले लड़के में देखती हैं ये क्वालिटी

सामग्री-

  • रबड़ी – 250 ग्राम
  • चावल – ¼ कप (50 ग्राम)
  • चीनी – ½ कप (100 गाम) और स्वादानुसार
  • इलायची पाउडर – ½ छोटी चम्मच
  • किशमिश – 1 टेबल स्पून
  • बादाम – 10-12
  • काजू – 10-12
  • दूध – 1 लीटर

विधि-

  • चावलों को अच्छे से साफ करके धोकर पानी में आधा घंटा भिगोने के लिए रख दीजिए इसके बाद पानी हटाकर चावलों को दरदरा पीस लीजिए।
  • दूध को भगोने में डाल कर उबालने के लिए रखे।
  • दूध उबलने पर भीगे पिसे चावल डाल दीजिए, और अच्छी तरह चलाते हुये मिला दीजिए।
  • अब दूध को हर 1-2 मिनट में चलाते रहें और गैस की आंच को कम रखें।
  • काजू और बादाम को बारीक टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए।
  • जब चावल पक जाएं, दूध और चावल मिल कर एक हो जाय तब कटे हुये काजू, बादाम और किशमिश खीर में डाल दीजिये।
  • चावल और मेवे सभी मुलायम हो गये हैं और खीर गाढ़ी हो गई है।
  • गैस बंद कर दीजिए अब खीर में चीनी डाल दीजिये और इलाइची मिला दीजिये और खीर को 2-3 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकि चीनी घुल जाए।
  • ढक्कन खोलिये और खीर को अच्छी तरह चला दीजिये, खीर को थोड़ा ठंडा होने के बाद, इसमें रबडी़ डाल कर मिला दीजिए।

इसे भी पढ़ें- लड़कों को किस तरह की परफेक्ट लड़कियां होती हैं पसंद

  • खीर बनकर तैयार है, प्याले में निकाल लिजिए और बारीक कटे हुए काजू बादाम से सजाकर सर्व कीजिए।
  • रबड़ी खीर ठंडी और गरम दोंनों ही तरह की अच्छी लगती है। रबडी़ खीर को फ्रिज में रख कर के 3 दिनों तक खाया जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story