घर पर ही इस आसान तरीके से बनाएं गुलाब जल, जानें इसके फायदे
अक्सर लोग फेस पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। चेहरा साफ करने के लिए, मेकअप उतारने के लिए गुलाब जल को ही चुनते हैं। गुलाब जल को इस्तेमाल करने के बाद चेहरा बिल्कुल फ्रेश दिखने लगता है। साथ ही गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 May 2018 12:22 AM GMT
अक्सर लोग फेस पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। चेहरा साफ करने के लिए, मेकअप उतारने के लिए गुलाब जल को ही चुनते हैं। गुलाब जल को इस्तेमाल करने के बाद चेहरा बिल्कुल फ्रेश दिखने लगता है। साथ ही गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है। गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।
लेकिन कोई जरूरी नहीं है कि मार्केट में मिलने वाला गुलाब जल आपको उस स्तर का फायदा पहुंचा सके।
इसलिए आज हम आपको प्राकृतिक रूप से गुलाब जल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सही प्रकार से गुलाब जल का फायदा हो सके। इसके प्रयोग से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा।
घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका
- घर पर गुलाब जल बनाने के लिए फ्रेश गुलाब की पंखुड़िया लें।
- ध्यान रहे कि उस गुलाब की पंखुड़ी पर किसी तरह के कीटनाशक या रसायन का छिड़काव न किया गया हो।
- गुलाब को सूरज निकलने के 2 या 3 घंटे बाद ही तोड़े और इसे अच्छे से धोकर फिल्टर पानी में डाल दें।
यह भी पढ़ें: स्किन की इन समस्याओं को फटाफट दूर कर देगा प्याज, जानें इसके फायदे
- इसके बाद इसे धीमी आंच पर ढक कर गर्म करें।
- गर्म करते हुए जब पंखुडियों का रंग पानी में उतरते हुए घुलने लगे तो समझ जाए कि गुलाब जल तैयार हो गया।
- इस मिश्रण को छान कर एक शीशी में डालें और फ्रिज में रख दें और उसके बाद कभी भी इस्तेमाल करें।
गुलाबजल के फायदे
- गुलाब जल के इस्तेमाल से स्किन टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है।
- स्किन टैनिंग से बचने के लिए धूप में निकलने से पहले गुलाब जल स्किन पर लगाएं
- तेज सिर दर्द होने पर ठंडे गुलाब जल में कोई कपड़ा भिगोकर सिर पर रखने से आराम मिलता है।
- डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल में कॉटन बॉल्स को भिगोकर 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें।
- सोने से पहले गुलाब जल की कुछ बूंदे आंखों में डालने से अच्छी नींद आती है।
- जलने पर गुलाब जल लगाने पर जलन से राहत मिलती है।
- घाव पर गुलाब जल लगाने घाव जल्दी भर जाता है।
- रात में सोने से पहले 5-6 चम्मच गुलाब जल से बालों की जड़ों में मालिश करके सुबह शैंपू करने से रूसी दूर हो जाती है।
- गुलाब जल बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है और बाल चमकदार होते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story