Brass Utensils: पीतल के बर्तनों की लौट आएगी चमक, 5 ट्रिक्स आज़माएं, नए जैसे दिखेंगे

Brass Utensils cleaning tips
X
पीतल के बर्तनों की चमक लौटाने के टिप्स।
Brass Utensils: आज भी कई घरों में पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर पूजा घर में इनका उपयोग होता है। जानते हैं पीतल के बर्तनों को क्लीन करने के टिप्स।

Brass Utensils: घर की रसोई में पीतल के बर्तनों की अलग ही शान होती है। पूजा-पाठ से लेकर खास मौकों तक, पीतल के बर्तन परंपरा और सेहत दोनों का प्रतीक माने जाते हैं। लेकिन समय के साथ इन पर काली परत जमने लगती है, जिससे इनकी चमक फीकी पड़ जाती है और देखने में पुराने लगने लगते हैं।

अक्सर लोग पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए महंगे केमिकल क्लीनर का सहारा लेते हैं, जो नुकसानदायक भी हो सकते हैं। अगर आप बिना ज्यादा मेहनत और खर्च के अपने पीतल के बर्तनों को फिर से नया जैसा बनाना चाहते हैं, तो ये 5 आसान घरेलू ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगी।

पीतल के बर्तनों की सफाई के टिप्स

नींबू और नमक का कमाल: नींबू और नमक पीतल की सफाई का सबसे पुराना और असरदार तरीका है। एक नींबू को आधा काट लें और उस पर थोड़ा सा नमक छिड़कें। अब इससे पीतल के बर्तन को अच्छी तरह रगड़ें। कुछ ही मिनटों में काली परत हटने लगेगी। अंत में पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें, बर्तन में नेचुरल चमक लौट आएगी।

इमली का पानी बनाएगा बर्तन चमकदार: इमली में मौजूद खट्टापन पीतल की जमी गंदगी को आसानी से साफ कर देता है। थोड़ी सी इमली को गर्म पानी में भिगो दें और इस पानी से पीतल के बर्तन को रगड़ें। चाहें तो इमली को उबालकर उसका पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाद में साफ पानी से धोकर सुखा लें।

सिरका और मैदा का पेस्ट: अगर पीतल के बर्तन बहुत ज्यादा काले हो गए हैं, तो सिरका और मैदा का पेस्ट बेहतरीन उपाय है। एक कटोरी में थोड़ा सा मैदा लें, उसमें सफेद सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें। फिर हल्के हाथ से रगड़कर धो लें। बर्तन पहले से ज्यादा साफ और चमकदार दिखेंगे।

टमाटर या टमाटर का रस: टमाटर में मौजूद प्राकृतिक एसिड पीतल की काली परत को हटाने में मदद करता है। आप सीधे कटे हुए टमाटर से बर्तन रगड़ सकते हैं या टमाटर का रस लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह तरीका खासतौर पर हल्की गंदगी के लिए बेहद असरदार है।

बेकिंग सोडा और नींबू का मिश्रण: बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन पीतल के बर्तनों को गहराई से साफ करता है। थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट बना लें। इसे बर्तन पर लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़ें। कुछ मिनट में बर्तन की पुरानी चमक वापस आ जाएगी।

ध्यान रखने योग्य बातें

पीतल के बर्तनों को साफ करते समय स्टील स्क्रबर का इस्तेमाल न करें, इससे खरोंच पड़ सकती है। हमेशा सफाई के बाद बर्तन को अच्छी तरह सुखाएं, ताकि दोबारा दाग न लगें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story