Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बेली बटन पियरसिंग का लड़कियों में बढ़ रहा है क्रेज, यहां से कराएं

दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं, जहां आप आसानी से बेली पियरसिंग करवा सकते हैं।

बेली बटन पियरसिंग का लड़कियों में बढ़ रहा है क्रेज, यहां से कराएं
X

युवाओं में टैटू बनवाने का ट्रेंड हमेशा से देखने को मिलता रहा है। और आजकल जिस तरह टैटू का क्रेज बढ़ा है, उसी तरह लड़कियों में बेली पियरसिंग को लेकर खासी दीवानगी देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- अपनाएं ड्रैप स्टाइल, मिलेगा सिलेब्रिटी लुक

दिल्ली में ऐसी कई जगह हैं, जहां आप आसानी से बेली पियरसिंग करवा सकते हैं। चाहे बात सिंगल पियरसिंग की हो या डबल, यहां के पियरसिंग स्टूडियो में हर तरह की सुविधा मिल जाती है और खर्च भी आपके बजट में रहेगा। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही पियरसिंग पार्लर के बारे में....

1) बॉडी कैनवास

बॉडी कैनवास दिल्ली का सबसे मशहूर टैटू पार्लर और पियरसिंग शॉप है। यहां की सबसे खास बात ये है कि यहां पियरसिंग करने के पहले इंजेक्शन को स्टेरिलाइज करके लगाया जाता है, जिसके बाद इंफेक्शन का खतरा नहीं रहता।

पता- 13 ए लेक साइड व्यु, हौज खास नई दिल्ली, नई दिल्ली

2) केडिएस

यहां सभी तकनीकों का इस्तेमाल करके क्लासी स्टाइल से लेकर वेस्टर्न स्टाइल हर तरह की पियरसिंग यहां होती है। यहां की प्रोफेशनल टीम आपको ये भी बताएगी कि आप कौन सा टैटू बनवाए।

पता- जे- 13/65, बेसमेंट कोटक महिंद्रा बैंक, मेन मार्केट, जिम के आगे, राजौरी गार्डन

3) डीएनए

यहां की सबसे खास बात ये है कि डीएनए क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करता और एक बार इस्तेमाल की गई चीज को दुबारा इस्तेमाल नहीं करता। सबसे खास बात यहां बच्चों को पियरसिंग और टैटू बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

पता- एन -1 साउथ एक्सटेनशन, पार्ट 1, केनरा बैंक के आगे, नई दिल्ली, नई दिल्ली 11004

4) रॉन टैटूज एंड पियरसिंग

इनकी सबसे खास बात यह है कि आपके हर डर को दूर किया जाएगा ।

पता-110075 डब्ल्यूजेड -1, फन सिनेमा के पास, मेट्रो स्तंभ 321 के सामने, बसई दारा, मोती नगर चौक

5) ओजरा टैटू एंड बॉडी पियरसिंग

आपको संतुष्ट कर देने वाला ये पार्लर वैराइटी के मामले में काफी अच्छा है। यहां बेली बटन रिंग की वाइड वैराइटी मिलती है।

पता- शॉप नंबर 205, आदित्य कॉम्प्लेक्स, मॉल रोड, सेक्टर -6 द्वारका, नई दिल्ली, दिल्ली 110075

6) पियरसिंग जॉन

जैसा नाम वैसा काम, इस पार्लर को पियरसिंग में महारत हासिल है। ये पियरसिंग करने के साथ-साथ उसके ठीक होने तक की पूरी क्रिया करते हैं।

पता- सी -73, कालका देवी मार्ग, ब्लॉक ए, दयानंद कॉलोनी, लाजपत नगर 4, दिल्ली- 110024

इसे भी पढ़ें- फूलों से पाएं दमकता और आकर्षित चेहरा, दिखेंगे हमेशा जवां

7) एंडलेस विकिंगस टैटू एंड पियरसिंग

ये पार्लर पूरे परफेक्शन के साथ पियरसिंग करता है।

पता- डी -59, आर्य समाज रोड, उत्तम नगर पश्चिम, दिल्ली-110059

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story