गणेश चतुर्थी 2018 : पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स का बप्पा को खिलाएं गणेश उत्सव पर को बनाएं स्पेशल
अगर आपको इस गणेश उत्सव पर बप्पा को प्रसन्न करना चाहते है और चाहते हैं कि आपके जीवन और आपके परिवार में सदा शुभता,शांति,सुख और समृद्धि का बप्पा के आशीर्वाद के साथ हमेशा बना रहे है। तो उन्हें लगाएं खास पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स का भोग।

अगर आपको इस गणेश उत्सव पर बप्पा को प्रसन्न करना चाहते है और चाहते हैं कि आपके जीवन और आपके परिवार में सदा शुभता,शांति,सुख और समृद्धि का बप्पा के आशीर्वाद के साथ हमेशा बना रहे है। तो उन्हें लगाएं खास पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स का भोग।
इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं खास पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स रेसिपी।
यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2018 : गणेश उत्सव पर बप्पा को चढ़ाएं खास रवा केसरी का प्रसाद,जानें रेसिपी
पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स रेसिपी की सामग्री :
ब्रेड स्लाइस : 4-6, पिघला मक्खन : 2 बड़े चम्मच
फीलिंग के लिए
मसला हुआ पनीर : 1/2 कप, नमक-काली मिर्च : स्वादानुसार, (सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर भरावन तैयार करें) साथ में सर्व करने के लिए : मेयोनीज क्रीम और केचअप
यह भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2018 : गणेश उत्सव पर बप्पा को खिलाएं स्पेशल पनीर जलेबी,जानें रेसिपी
पनीर स्टफ्ड ब्रेड रोल्स रेसिपी की विधि :
1.ब्रेड के स्लाइस के किनारे काटकर बेलन से बेल लें।
2.हर स्लाइस पर तैयार भरावन को स्लाइस के 3/4 भाग पर समान रूप से मक्खन की तरह लगा लें।
3.हर स्लाइस को सावधानी से रोल करें। पिघला मक्खन अच्छी तरह लगाएं।
4.नॉन स्टिक तवे पर हर ब्रेड पनीर रोल को चारों तरफ से पलट-पलट कर सेंक लें।
5.मेयोनीज और केचअप के साथ सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App