Gardening Tips: घर की बगिया में उगाएं 5 फलदार पौधे, कम जगह में पाएं ताजा और भरपूर पैदावार

best fruit plants for home garden
X

घर में फलदार पौधे लगाने का तरीका।

Gardening Tips: सर्दी के दिनों में आप गार्डन में फलदार पौधे लगाना चाहते हैं तो कुछ फ्रूट्स वाले पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे कम जगह में ही ग्रोथ कर सकते हैं।

Home Gardening: आजकल लोग सेहत और शुद्ध खाने को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं। इसी वजह से होम गार्डनिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। घर की छत, बालकनी या छोटे से आंगन में फलदार पौधे लगाकर न सिर्फ ताजे फल पाए जा सकते हैं, बल्कि यह एक सुकून भरा शौक भी बनता जा रहा है।

अगर सही पौधों का चुनाव और उनकी देखभाल सही तरीके से की जाए, तो सीमित जगह में भी अच्छी पैदावार मिल सकती है। कुछ फलदार पौधे ऐसे होते हैं जो कम जगह, कम देखभाल और घरेलू माहौल में आसानी से उग जाते हैं। आइए जानते हैं होम गार्डन के लिए सबसे बेहतरीन 5 फलदार पौधे और उनकी देखभाल के आसान तरीके।

होम गार्डन के लिए 5 बेस्ट फलदार पौधे

नींबू का पौधा: नींबू का पौधा घर में उगाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसे गमले या जमीन दोनों में लगाया जा सकता है। इसे धूप पसंद होती है, इसलिए रोज़ कम से कम 5–6 घंटे धूप जरूर दें। समय-समय पर खाद और सीमित पानी से यह पौधा सालभर फल देता है।

अमरूद का पौधा: अमरूद का पौधा जल्दी बढ़ता है और ज्यादा देखभाल नहीं मांगता। इसे बड़े गमले या खुले स्थान में लगाया जा सकता है। अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और नियमित छंटाई से इसमें अच्छी पैदावार मिलती है।

पपीते का पौधा: पपीता तेजी से फल देने वाला पौधा है। इसे धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए और मिट्टी में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। सही देखभाल से 8–10 महीनों में फल मिलना शुरू हो जाता है।

अनार का पौधा: अनार का पौधा कम पानी में भी अच्छे फल देता है। इसे धूप वाली जगह और हल्की मिट्टी पसंद होती है। फूल आने के समय जैविक खाद देने से फल अच्छे और रसीले बनते हैं।

स्ट्रॉबेरी का पौधा: अगर आपके पास बालकनी या टैरेस है, तो स्ट्रॉबेरी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे गमले या हैंगिंग पॉट में उगाया जा सकता है। ठंडी जलवायु और हल्की धूप में यह अच्छी पैदावार देती है।

फलदार पौधों की देखभाल के आसान टिप्स

फलदार पौधों की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का सही चुनाव बेहद जरूरी है। मिट्टी हल्की और जल निकासी वाली होनी चाहिए। हर 20–25 दिन में जैविक खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें। पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी न दें और मौसम के अनुसार सिंचाई करें।

इसके अलावा समय-समय पर पौधों की छंटाई करें, ताकि नई शाखाएं निकलें और फल ज्यादा आएं। कीटों से बचाव के लिए नीम तेल या घरेलू जैविक स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story