नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी : मिनटों में घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी 'नींबू पुदीने का शरबत'
Neebu Pudine ka Saharbat Recipe : गर्मियों में अक्सर लोग खुद को ठंडा रखने के लिए नींबू पानी (Neebh Pani) पीते हैं। इसके साथ ही पुदीने का भी गर्मी में सेवन करना फायदेमंद रहता है। क्योंकि पुदीने (Pudina) और नींबू दोनों की ही तासीर ठंडी होती है। ऐसे में आज हम आपको समर रेसिपी (Summer Recipe) में नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी (Neebu Pudine ka Saharbat Recipe) बता रहे हैं। कुछ ही मिनटों में बनने वाला नींबू पुदीने का शरबत आपको तेज धूप और गर्मी में भी कूल और रिलैक्स करेगा।

Neebu Pudine ka Saharbat Recipe : गर्मियों में अक्सर लोग खुद को ठंडा रखने के लिए नींबू पानी (Neebh Pani) पीते हैं। इसके साथ ही पुदीने का भी गर्मी में सेवन करना फायदेमंद रहता है। क्योंकि पुदीने (Pudina) और नींबू दोनों की ही तासीर ठंडी होती है। ऐसे में आज हम आपको समर रेसिपी (Summer Recipe) में नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी (Neebu Pudine ka Saharbat Recipe) बता रहे हैं। कुछ ही मिनटों में बनने वाला नींबू पुदीने का शरबत आपको तेज धूप और गर्मी में भी कूल और रिलैक्स करेगा।
नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी सामग्री (Neebu Pudine ka Saharbat Recipe Ingredients)
4 नींबू
20 से 25 पुदीना पत्ती
8-10 चम्मच चीनी
4 गिलास पानी
4 आइस क्यूब
1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर (भुना हुआ)
नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी विधि (Neebu Pudine ka Saharbat Recipe Process)
1. नींबू पुदीने का शरबत रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को 2 टुकड़ों में काटकर बीज निकाल लें।
2. इसके बाद एक मिक्सर में पानी, चीनी,नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर मिक्स कर लें।
3. अब इस मिश्रण को एक बारीक छलनी की मदद से छान लें।
4. अब तैयार नींबू पुदीने का शरबत को गिलास में डालें और ऊपर से 1-2 आईस क्यूब्स और भुना हुआ जीरा पाउडर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App