बनने वाली हैं दुल्हन तो जल्दी डालें एक नजर नथ के लेटेस्ट स्टाइल पर
लहंगे से लेकर ज्वैलरी को लेकर लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती हैं। वहीं अगर ज्वैलरी की बात करें तो नेकलेस, ईयरिंग्स के अलावा नथ को लेकर काफी एक्साइटेड होती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी शॉपिंग के लिए काफी संर्चिंग कर रही हैं तो हम आज आपको नथ के लेटेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

शादी के दिन हर दुल्हन का सपना होता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे। जिसके लिए वो काफी सर्चिंग और शॉपिंग करती हैं। लहंगे से लेकर ज्वैलरी को लेकर लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती हैं। वहीं अगर ज्वैलरी की बात करें तो नेकलेस, ईयरिंग्स के अलावा नथ को लेकर काफी एक्साइटेड होती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी शॉपिंग के लिए काफी संर्चिंग कर रही हैं तो हम आज आपको नथ के लेटेस्ट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।
वैसे तो आपको मार्केट में ज्वैलरी से मैचिंग नथ के काफी डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट डिजाइन्स लेकर आए है जोकि आपकी ब्राइडल लुक को और भी ग्रेस देंगे।
यह साइज में भी काफी छोटी है, लेकिन यह डिजाइन वाली नथ काफी ट्रेंड में है। कम कम ज्वैलरी पहनने का शौकिन लड़कियों के लिए यह परफेक्ट है।
आजकल लड़कियां भारी-भरकम ज्वैलरी के बजाए सिंपल-सौबर गहने पहनना पसंद करती हैं, तो क्यों न नथ का यह सिंपल लेकिन बड़े साइज ट्राई किया जाए जोकि आपके लुक की ग्रेस बढ़ाने में मदद करेगा।
Also Read: मार्केट से खरीदने के बजाए घर पर ही बनाएं ऐलोवेरा जेल, बनाना है बहुत ही आसान
पर्ल चैन विद एनटिक डिजाइन्स वाली यह नथ काफी ट्रेंड में है।
मीडियम साइड की यह नथ भी गर्लिश लुक के लिए बेस्ट है।