Ice cubes:हल्दी से तैयार ये आईस क्यूब आपके फेस पर लाएगा निखार, बस 5 करें मसाज
हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं इससे तैयार हुआ आइस क्यूब स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। इसकी मसाज से आपका फेस और भी ग्लो करता है। वहीं आज हम आपको इसे बनाने का तरीका भी बताएंगे।

हल्दी से तैयार आइस क्यूब से करें मसाज (फाइल फोटो)
फेस को ठंडक पहुंचाने और स्किन को टाइट करने के लिए आइस क्यूब से मसाज करना बहुत बेहतर तरीका है। वहीं कई लोग गुलाब जल या खीरे के रस से भी आइस क्यूब बनाकर यूज करते हैं। लेकिन आज हम आपकी मदद के लिए आपको हल्दी से तैयार हुए आइस क्यूब के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। वहीं इससे तैयार हुआ आइस क्यूब स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। इसकी मसाज से आपका फेस और भी ग्लो करता है। वहीं आज हम आपको इसे बनाने का तरीका भी बताएंगे।
सामग्री
पानी - 1/2 कप
दूध - 1/2 कप
शहद - 1 चम्मच
हल्दी - एक चुटकी
तरीका
- इस बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में पानी, दूध, शहद और हल्दी मिक्स करें।
- फिर जब सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाएं, फिर इसे बर्फ की ट्रे में डालकर जमा दें।
जब आइस क्यूब अच्छे से जम जाए तो इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से निकालकर फेस पर मसाज करें।
Also Read: कैटरीना कैफ की खूबसूरती का राज है नारियल तेल, जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका
जानें इसके फायदे
- अंदर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है
- चेहरे पर निखार आता है
- स्किन की चमक बढ़ती है
- पोर्स छोटे करता है
- पिंपल्स की समस्या दूर होती है