Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

धार्मिक पूजन में क्यों नहीं होता अगरबत्ती का इस्तेमाल? यहां जानें शास्त्रों के मुताबिक नियम

Agarbatti Astro Tips: जानिए हफ्ते के किन दो दिनों में नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती, साथ ही जानिए किन कारणों की वजह से नहीं करना चाहिए पूजा में इसका इस्तेमाल।

In which two days incense sticks are not lit
X

किन दो दिनों में नहीं जलाई जाती अगरबत्ती। 

Do Not Burn Agarbatti on These Days: हिंदू धर्म (Hindu) में पूजन के समय धूपबत्ती और अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। ये दोनों ही चीजें पूजा में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। हर घर में अगरबत्ती को पूजन के दौरान जलाया जाता है। पूजा पाठ में अगरबत्ती, कपूर या फिर धूपबत्ती जलाना कोई नया रिवाज नहीं है, यह बहुत पुरानी परंपरा है। क्या आप जानते हैं कि अगरबत्ती को जलाने के भी कुछ नियम होते हैं, जिनका हमें पालन करना चाहिए। हम में से बहुत लोग हर दिन अगरबत्ती को यह सोचकर जलाते हैं कि इससे घर में सुख और शांति बनी रहेगी, लेकिन ये सच नहीं है। शास्त्रों के मुताबिक हर दिन अगरबत्ती नहीं जलाना चाहिए। शास्त्रों में अगरबत्ती जलाने को लेकर कई सारी बातें बताई गई हैं।

अगरबत्ती जलाने के लिए भी हैं नियम (rules for burning incense sticks)

हम ये नहीं कह रहे हैं कि अगरबत्ती जलाने से घर में सुख-शांति या पॉजिटिव एनर्जी नहीं आती है। क्योंकि वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र मिलता है कि अगरबत्ती की खुशबू आपके घर के साथ आपके मन को भी शांत करती है। इसकी खुशबू से आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे और आपको सुख की अनुभूति होगी। लेकिन, जिस तरह हिन्दू धर्म में हर रिवाज की अपनी अलग महत्वता होती है, ठीक उसी तरह इन रिवाजों के कई नियम भी होते हैं। अगर आप अगरबत्ती को गलत तरीके से या फिर गलत दिन जलाते हैं, तो इससे सुख शांति और धन की कमी भी हो सकती है। सनातन धर्म के मुताबिक सप्ताह में दो ऐसे दिन होते हैं, जब आपको अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए। इन दोनों ही दिन अगरबत्ती जलाने को अशुभ माना जाता है।

इन दो दिन ना जलाएं अगरबत्ती (Do not burn incense sticks for these two days)

ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि मंगलवार और रविवार को पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाना अच्छा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। शास्त्रों की मानें तो इन दोनों ही दिन अगरबत्ती को जलाने से घर में अशांति का वास होता है। इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति सुधरने की जगह और भी ज्यादा बिगड़ जाती है। शास्त्रों के मुताबिक रविवार और मंगलवार को अगरबत्ती जलाना निषेध माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों ही दिन बांस को जलाने से अशुभता फैलती है। बता दें कि अगरबत्ती की डंडी बांस की बनी होती है। इसी वजह से रविवार और मंगलवार को अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए। बड़े धार्मिक कार्यों में तो अगरबत्ती का इस्तेमाल करना ही निषेध है। इससे आने वाले वंश को हानि होती है।

और पढ़ें
Next Story