दीवाली 2018 : दीवाली पर बच्चों के कपड़े खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान
दीवाली का त्योहार आने से पहले ही बड़ों की ही तरह बच्चों को भी नए और फैशनेबल कपड़े पहनने का शौक होता है। यही नहीं, आजकल के बच्चे अपने कपड़ों को लेकर बेहद ही सजग और जागरूक रहने लगे हैं और फैस्टिव सीजन में इंडियन और ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं, जिससे वो दूसरे बच्चों से अलग और स्टाइलिश दिख सकें।

दीवाली का त्योहार आने से पहले ही बड़ों की ही तरह बच्चों को भी नए और फैशनेबल कपड़े पहनने का शौक होता है। यही नहीं, आजकल के बच्चे अपने कपड़ों को लेकर बेहद ही सजग और जागरूक रहने लगे हैं और फैस्टिव सीजन में इंडियन और ट्रेडिशनल पहनना पसंद करते हैं, जिससे वो दूसरे बच्चों से अलग और स्टाइलिश दिख सकें।
अगर आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए दीवाली की शॉपिंग नहीं की है, तो आज हम आप आपको बच्चों के कपड़ों की ट्रेंड से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप शॉपिंग करते समय कंन्फयूजन से बच सकें।
यह भी पढ़ें : बालों को बनाना है हेल्दी और स्टाइलिश, तो ऐसे करें देखभाल
बच्चों के कपड़ों की शॉपिंग के टिप्स :
1. इंडियन स्टाइल प्लाज़ो और कुर्ता
इस दीवाली पर अगर आप अपने बच्चे के लिए कुछ इंडियन आउटफिट ढ़ू़ंढ रही हैं, तो उसके लिए आप इंडियन स्टाइल प्लाज़ो और कुर्ता ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि जहां प्लाजों पहनने पर बेहद ये खूबसूरत लगता है उतना ही वो कंफर्टेबल भी होता है।
2. लहंगा विद लॉग जैकेट
आमतौर पर बच्चों को पार्टी या फंक्शन्स पर लोग फ्रॉक्स या पैंट-शर्ट पहनाना पसंद करते हैं, लेकिन इस दीवाली आप अपने बच्चे को ऑरेंज, पिंक या रेड कलर का कोई लहंगा दिलवा सकती हैं इसको और स्टाइलिश और अलग लुक के लिए इसके साथ आप एक लॉग जैकेट को भी टीम अप कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : फैशनेवल और ट्रेंडी प्लाजो के कॉलेज और पार्टी लुक से बनाएं सबको दीवाना
3. लिटिल रेडिमेड साड़ी
बच्चों को अक्सर वो ही सब चीजें या बातें करनी होती हैं जो आमतौर पर बड़ें लोग करते हैं। बचपन से बच्चे अपनी मां को साड़ी में देखते हैं जिससे वो कभी न कभी साड़ी पहनने की जिद्द करने लगते हैं। अगर आपकी बच्ची भी ऐसी ही कोई बात करती है, तो उसे इस दीवाली पर सरप्राइज करने के लिए लिटिल रेडिमेड साड़ी गिफ्ट करें।
4. धोती स्टाइल ड्रेस
आमतौर पर कपड़ों की जब भी बात आती है तो लड़कियों और महिलाओं के कपड़ों की बहुत सारी वैरायटी होती है, जबकि लड़कों के पास पैंट-शर्ट , कुर्ता-पजामा या शेरवानी ही आउटफिट होते थे, लेकिन अब बड़े लड़को के साथ ही छोटे लड़कों के लिए अब बाजार में धोती स्टाइल ड्रेस आ गई है। जिसमें बच्चे ट्रेडिशनल लगने के साथ ही बेहद स्टाइलिश और कूल लगते हैं। इस ड्रेस की खासियत ये हैं कि ये बहुत ही आरामदायक भी होता है।
5. जैकेट विद कुर्ता-पजामा
अगर आप अपने लड़के के लिए दीवाली पर ट्रेंडी और एथनिक आउटफिट लुक चाहती हैं,तो आप उन्हें कुर्ते-पजामा के साथ नेहरू या बारीक एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट को टीम अप कर सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Diwali 2018 Deepawali 2018 Traditional OutFit Tips Kids OutFit Tips Diwali Fashion Fashion Trend 2018 children''s fashion trends 2018 Kids OutFit Tips kids fashion fashion show tips kids baby fashion tips Fashion show tips kids Kid Fashion ideas kids fashion 2018 kids fashion trends दिवाली 2018 दीपावली 2018 पारंपरिक आउटफिट टिप्स बच्चों के आउटफिट टिप्स दिवाली फैशन फैशन �