OMG! कैंसर पीड़ित महिलाओं की संख्या ज्यादा, लेकिन पुरुषों की हो रही मौत- जानें वजह
कैंसर से पीड़ित मरीजों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जबकि पुरुषों का कम। लेकिन कैंसर के कारण मौत को गले लगाने वाले मरीजों का आंकड़ा जानकर आपको हैरानी होगी कि इसमें पुरुष की संख्या ज्यादा हैं।

Cancer Causes and Symptoms (कैंसर के कारण और लक्षण)
कैंसर से पीड़ित मरीजों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, जबकि पुरुषों का कम। लेकिन कैंसर के कारण मौत को गले लगाने वाले मरीजों का आंकड़ा जानकर आपको हैरानी होगी कि इसमें पुरुष की संख्या ज्यादा हैं।
जी हां, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने ग्लोबोकॉन 2012 नाम से एक स्टैटिस्टकल टूल बनाया है। इस टूल ने बताया कि भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है, लेकिन इसके बाद भी कैंसर की वजह से मरने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है।
ये है कारण (कैंसर के कारण और लक्षण)
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, चंडीगढ़ के पोस्टग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रीसर्च के डॉक्टरों का ऐसा मानना है कि महिलाओं को उनकी पूरी लाइफ में मेडिकल अटेंशन ज्यादा मिलता है। यही कारण है कि उनमें कैंसर शुरूआती चरण में ही डायग्नोज हो जाता है। इसी वजह से कैंसर की वजह से मृत्यु पाने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा।
पुरुषों की ज्यादा मौत का कारण (कैंसर के कारण और लक्षण)
ये सोचने वाली बात है कि जब महिलाओं में कैंसर ज्यादा हो रहा है तो पुरुषों की ज्यादा मौत कैसे हो रही है। इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि पुरुषों में ज्यादातर फेफड़े-मुंह का कैंसर देखने को मिलता है। इन दोनों ही तरह के कैंसर का पता काफी देर में चलता है, जिसके कारण बचने के चांसेस कम होते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App