Suit Designs for Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर काले रंग के खूबसूरत सूट पहनें, देखिए डिजाइन

मकर संक्राति पर काले रंग का सूट (Image: grok)
Suit Designs for Makar Sankranti: 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन तिल-गुड़ और आसमान में चारों तरफ पतंग नजर आती हैं। इसी बीच महिलाएं अपने लुक को लेकर भी उत्साहित रहती हैं। अगर आप भी मकर संक्रांति पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो काले रंग के स्टाइलिश सूट पहनें और सबसे अलग नजर आएं।
मकर संक्रांति पर काले रंग के खूबसूरत सूट डिजाइन
काले रंग का शरारा सूट

अगर आप मकर संक्रांति पर ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो काले रंग का शरारा सूट परफेक्ट लगने वाला है। काले रंग के शरारा सूट पर गोल्डन या सिल्वर गोटा पट्टी का डिजाइन हो, तो और भी खूबसूरत दिखने लगता है । मकर संक्रांति के दिन परिवार के साथ मिलने-जुलने या पूजा के लिए यह सूट पहना जा सकता है। इस सूट के साथ झुमके और न्यूड मेकअप सुंदर नजर आता है।
काले रंग का अनारकली सूट

मकर संक्रांति पर अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो काले रंग का अनारकली सूट पहन सकती हैं। ब्लैक अनारकली सूट पर एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट वर्क और भी खास लगता है। अनारकली सूट के साथ चांदबाली, बिंदी और सिंपल मेकअप किया जा सकता है। वहीं बालों को खुला छोड़कर जा सकता है।
काले रंग का स्ट्रेट कट सूट

अगर आप ज्यादा हेवी कपड़े पहनना पसंद नहीं करतीं, और सिंपल लुक चाहती हैं, तो काले रंग का स्ट्रेट कट सूट सही लगता है। यह सूट खासतौर पर उन महिलाओं के लिए अच्छा है, जो मकर संक्रांति पर पूजा, रिश्तेदारों से मिलने या ऑफिस पार्टी में शामिल होने जा रही हैं। यह सूट न सिर्फ स्टाइलिश दिखता है, बल्कि पूरे दिन पहनने में बेहद आरामदायक भी रहता है। इसके साथ बड़े-बड़े ईयररिंग पहन सकती हैं।
मकर संक्रांति पर काला रंग क्यों पहनें
काले रंग को लेकर कई बार लोगों के मन में असमंजस रहती है, लेकिन फैशन के लिहाज से यह रंग बेहद पॉपुलर हो चुका है। इसलिए आप चाहें तो पूरा काला रंग पहनने की जगह, डिजाइन वाला काला सूट पहन सकती हैं। क्योंकि सही डिजाइन, फैब्रिक और एक्सेसरीज के साथ ब्लैक सूट मकर संक्रांति पर खूबसूरत लगता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
