Geyser Safety Tips: सर्दियों में गीजर करते हैं उपयोग? यूज करते वक्त 5 बातें रखें ध्यान

घर में गीज़र उपयोग करने के टिप्स।
Geyser Safety Tips: सर्दियां शुरू होते ही घर-घर में गीजर की जरूरत बढ़ जाती है। सुबह की ठिठुरन में गर्म पानी से नहाना जहां राहत देता है, वहीं गीजर का गलत इस्तेमाल बड़ा खतरा भी बन सकता है। कई बार लोग तापमान बढ़ाकर छोड़ देते हैं, सेफ्टी वाल्व को नजरअंदाज कर देते हैं और बाथरूम की वेंटिलेशन तक पर ध्यान नहीं देते। ये छोटी-छोटी गलतियां कई हादसों की वजह बन सकती हैं।
हालांकि, अगर आप कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो गीजर का इस्तेमाल बेहद सुरक्षित और आसान हो जाता है। बस 5 चीजें हैं जिन्हें फॉलो कर लिया जाए, तो बिजली, गैस लीकेज, फटने के खतरे और ओवरहीटिंग जैसे जोखिमों से पूरी तरह बचा जा सकता है।
गीज़र उपयोग करते वक्त ध्यान रखें 5 बातें
पानी को जरूरत से ज्यादा गर्म न करें: गीजर को हमेशा मध्यम तापमान पर सेट करें। अत्यधिक गर्म पानी न सिर्फ त्वचा जलने का खतरा बढ़ाता है बल्कि गीजर पर भी अतिरिक्त दबाव डालता है। ज्यादातर एक्सपर्ट 45-50 डिग्री तापमान को सुरक्षित बताते हैं। इससे बिजली की खपत भी कम होती है और गीजर की लाइफ बढ़ती है।
गीजर को लंबी देर तक ऑन न छोड़ें: कई लोग गीजर को ऑन करके भूल जाते हैं, जो ओवरहीटिंग और ब्लास्ट की सबसे बड़ी वजह बन सकता है। नहाने से 5-7 मिनट पहले गीजर ऑन करें और उपयोग से पहले ही बंद कर दें। लगातार चलाने से बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है।
पुरानी वायरिंग और लीकेज की जांच करें: अगर आपके बाथरूम में पुरानी वायरिंग है या स्विच ढीले हैं, तो तुरंत इलेक्ट्रीशियन को दिखाएं। गीजर में पानी का लीकेज या जॉइंट ढीला होना बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। लीकेज की स्थिति में गीजर को तुरंत बंद कर दें और सर्विस करवाएं।
गीजर में लगे सेफ्टी वॉल्व की समय-समय पर जांच करें: सेफ्टी वॉल्व पानी के प्रेशर को नियंत्रित करता है और ओवरप्रेशर होने से गीजर को बचाता है। हर 6 महीने में इसकी सर्विस करवाते रहें। अगर पानी जरूरत से ज्यादा प्रेशर में आ रहा हो तो यह गीजर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए प्रेशर रेगुलेटर भी लगाना बेहतर रहता है।
बच्चों को गीजर से दूर रखें: छोटे बच्चों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है। उन्हें बाथरूम में अकेला न छोड़ें और गीजर का तापमान हमेशा कम ही रखें। बच्चों के लिए हल्का गुनगुना पानी ही सुरक्षित होता है। कई बार बच्चे खुद गीजर की सेटिंग बदल देते हैं, इसलिए कंट्रोल पैनल सेफ्टी मोड में रखें।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
