SSC Exam : एसएससी MTS एग्जाम के लिए 27 जून से कर सकेंगे आवेदन, जानें लास्ट डेट

Govt Jobs
X
Govt Jobs
SSC Exam : कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (नान टेक्निकल) एग्जाम के लिए आवेदन 27 जून से प्रारंभ हो रहा है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है।

SSC Exam : कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (नान टेक्निकल) एग्जाम के लिए आवेदन 27 जून से प्रारंभ हो रहा है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है। SSC विभिन्न सरकारी विभागों और कार्यालयों में चपरासी, क्लर्क, माली और क्लीनर जैसे पदों पर भर्ती के लिए SSC MTS 2024 Exam के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।

इस डेट तक कर सकेंगे आवेदन
केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में MTS की नियुक्ति के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन 27 जून 2024 को जारी होगा। जिसके बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे।

परीक्षा 90 मिनट की होगी
बता दें, कुल 270 अंकों की होने वाली इस एग्जाम में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न के लिए एक मिनट तय किया गया है। इस हिसाब से परीक्षा 90 मिनट की रहेगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

फीस और योग्यता
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार परीक्षा शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। अभ्यर्थी को कक्षा दस पास होना आवश्यक है। इसके लिए उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। छूट के दायरे में आने वाले उम्मीदवार 27 वर्ष तक के लिए पात्र होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story