UP TGT Exam 2025: फिर बदली गई परीक्षा की तारीखें, अब जुलाई में होगा एग्जाम; जानें पूरी डिटेल

UP TGT Exam 2025: उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक (TGT) बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने 14 और 15 मई 2025 को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। आयोग के नए नोटिफिकेशन के अनुसार अब यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
पीजीटी की तारीख में बदलाव नहीं
वहीं पीजीटी (प्रवक्ता) परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 18 और 19 जून 2025 को ही होगी। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का कारण साफ तौर पर नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में समय लग रहा है।
13.19 लाख उम्मीदवारों को इंतजार
यह भर्ती विज्ञापन 2022 में जारी हुआ था, और आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2022 में पूरी कर ली गई थी। इसके बाद से यह परीक्षा कई बार टाली जा चुकी है। पहले परीक्षा अप्रैल में, फिर मई में करानी थी और अब तीसरी बार नई तारीख दी गई है।
टीजीटी के 3539 पदों के लिए कुल 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पीजीटी के 624 पदों के लिए करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। यानी कुल मिलाकर लगभग 13.19 लाख उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एडमिट कार्ड कब आएंगे?
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले जारी कर दिए जाएंगे, हालांकि आयोग ने इसकी आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की है।
