SSC JE Recruitment 2024 : जेई की निकली बंपर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी; यहां करें Apply

ssc
X
ssc
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC JE Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 18 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 28 मार्च से शुरू है। वहीं आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर इंजीनियर परीक्षा के तहत जेई के कुल 968 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां सैन्य इंजीनियर, सीमा सड़क संगठन, सेवाएं सहित कई केंद्रीय विभागों में होंगी। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग व डिप्लोमा डिग्री होना जरूरी है। वहीं आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। OBC उम्मीदवारों को तीन वर्ष और SC व ST श्रेणी के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।

कितनी है एप्लीकेशन फीस
SSC जेई परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले समान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, ST और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को फीस नहीं जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए APPLY टैब पर क्लिक करें।
यहां रजिस्ट्रेशन करके आवेदन शुरू करें।
सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस भर कर सबमिट करें।

बता दें, जेई के विभिन्न पदों पर चयन पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पेपर 1 परीक्षा 4 से 6 जून तक आयोजित की जाएगी और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी पेपर 2 में शामिल हो सकेंगे। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story